score Card

बागपत में मछलियों से भरा कैंटर पलटा, लूटने के लिए मची अफरा-तफरी; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बागपत में मछलियों से भरा तेज रफ्तार कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर हर तरफ मछलियां बिखर गईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे में एक कैंटर पलटने से अजीब नजारा देखने को मिला, जिसने राहगीरों को चौंका दिया. बागपत में तेज रफ्तार से जा रहा मछलियों से भरा कैंटर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क देखते ही देखते मछली बाजार में बदल गया. हादसा सिंगोली गांव के पास थाना चांदीनगर क्षेत्र में हुआ. कैंटर के टायर फटने के कारण वाहन नियंत्रण खोकर पलट गया और उसमें लदी सैकड़ों किलो मछलियां सड़क पर बिखर गईं.

कैंटर पलटते ही एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा पूरी तरह मछलियों से भर गया और वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. दिलचस्प बात यह रही कि अधिकांश लोग मछलियों को बचाने या कैंटर चालक की मदद करने के बजाय मछलियों को उठाकर ले जाने लगे. इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं.

लाखों का नुकसान 

कैंटर चालक यामीन (निवासी विकास पुरी दिल्ली) और आरिफ पुत्र फिरोज (निवासी जयपुर), गजरौला से मछली भरकर उत्तम नगर दिल्ली जा रहे थे. पीड़ित आरिफ ने बताया कि इस हादसे में लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

एक राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में सड़क पर बिखरी मछलियों के बीच लोग उन्हें उठाते और अपने साथ ले जाते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य कई लोगों के लिए मनोरंजक और हैरान करने वाला दोनों था.

पुलिस ने की मदद करने की अपील

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैंटर चालक और बिखरी हुई मछलियों को एक किनारे करवाया. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हालांकि, यातायात को व्यवस्थित करने और सड़क को फिर से साफ करने में कुछ समय लगा.  वहीं, घटना को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील कर रहे हैं कि हादसे या सड़क दुर्घटनाओं के समय मदद के बजाय कोई वस्तु लूटने की कोशिश न करें और सुरक्षा का ध्यान रखें.

calender
21 December 2025, 03:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag