'बनिए का बेटा हूं, पाई-पाई का हिसाब लेकर चलता हूं....; अमित शाह ने हुड्डा पर साधा निशाना
Amit Shah On Congress: शाह ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उनके 'हिसाब मांगे हरियाणा' अभियान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का हिसाब देना होगा. हुड्डा पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि वह एक ' बनिया ' (व्यापारी समुदाय) के बेटे हैं और वह एक-एक पैसे पर कड़ी नजर रखते हैं.

Amit Shah On Congress: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने आज(16 जुलाई) हरियाणा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उनके 'हिसाब मांगे हरियाणा' अभियान को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार का हिसाब देना होगा. हुड्डा पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि वह एक ' बनिया ' (व्यापारी समुदाय) के बेटे हैं और वह एक-एक पैसे पर कड़ी नजर रखते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाह ने आगे कहा, 'हुड्डा साहब , मैं यहां हिसाब लेकर आया हूं, आप क्या मांगेंगे? मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप हमारे 10 साल के कामों और कांग्रेस के 10 साल के कामों का ब्योरा लेकर जनता के बीच जाएं. बनिए का बेटा हूं, पै-पै का हिसाब लेकर चलता हूं. '
हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं. हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 11 जुलाई को भाजपा नीत राज्य सरकार की कथित कमियों को उजागर करने के लिए अभियान की शुरुआत की है. वे फीडबैक के जरिए लोगों की मानसिकता और अपेक्षाओं को भी समझना चाहते हैं. इस फीडबैक का उपयोग कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणापत्र को तैयार करने में किया जाएगा।
शाह ने की हुड्डा के प्रचार अभियान की आलोचना
इस दौरान अमित शाह ने आज यानि मंगलवार को हुड्डा के प्रचार अभियान की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'वे (कांग्रेस) 10 साल तक केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सरकार में थे, लेकिन उन्होंने हरियाणा के लिए केवल 41,000 करोड़ रुपये मंजूर किए. जब पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर सत्ता में आए, तो हमने हरियाणा के लिए 2.69 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए. क्या आप कम नौकरियां देने, जातिवाद, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद का हिसाब दे सकते हैं? हमारे पास हर गांव का हिसाब है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य की 6250 ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे और हमारे काम का हिसाब देंगे. हुड्डा साहब, आपको अपना हिसाब देने की जरूरत है, हमें नहीं.'
अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा कांग्रेस को ओबीसी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देने नहीं देगी. शाह ने कहा, 'कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया. अगर वे यहां सत्ता में आए तो यहां भी यही होगा.'