Vivah Shagun Yojana: सीएम मनोहर लाल ने लड़कियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. जहां सरकार उन्हें शादी के लिए71 हजार रुपये देने का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले जींद जिले की 1068 कन्याओं को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ मिला है. इस योजना के तहत जिला कल्याण विभाग ने पांच करोड़ 86 लाख आठ हजार रुपये वितरित किए हैं.

इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले जिन व्यक्तियों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है उनकी लड़की की शादी के लिए 31 हजार रुपये दिए जायेगे. अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लड़कियों को योजना के तहत 71 हजार रुपये तथा विधवा महिलाओं की लड़कियों को 51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

क्या है इस योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे लोगों की मदद करनी है. यह योजना उन लड़कियों की मदद करेगी जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं हैं. विभाग के पास वर्ष 2023-24 में पांच करोड़ 86 लाख आठ हजार की राशि आई थी. 

हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब व बेसहारा परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है. ताकि गरीब व बेसहारा परिवारों का आर्थिक बोझ कम किया जा सके.

किन लोगों को  होगा लाभ

आपके लिए यह जानना काफी जरूरी है कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभर्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के बाद ही दिया जाएगा. जिनके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्य है. उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी दी है कि जो पात्र लाभार्थी परिवार महीने पूरे होने से पहले आनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं.