Haryanan Air Pollution: सुबह धुंध तो दिन में स्मॉग से बड़ी लोगों को परेशानी, 400 के पार पहुंचा AQI, जानें कब मिलेगी राहत
Haryanan Air Pollution: हरियाणा में मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशनियों को सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं सुबह के समय धुंध छई तो कहीं लोग स्मॉग से परेशान हैं.
हाइलाइट
- हरियाणा में मौसम में काफी तेजी के साथ बदलाव नजर आ रहा है.
Haryanan Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं हरियाणा में भी इस तरह की परेशनियों को देखना पड़ रहा है. मौसम में दिन-प्रतिदिन बदलाव देखा जा रहा है. सुबह के समय धुंध छाई है तो दिन में स्मॉग से लोग परेशान हैं.
प्रदेश के जिलों का एक्यूआइ अधिक खराब की श्रेणी से अभी नीचे नहीं आ रहे हैं. नौ जिले ऐसे हैं जिनमें एक्यूआइ 300 से 400 के बीच है. दूसरी तरफ मौसम विभाग की तरफ से 17 से 18 नवंबर को बीच-बीच हल्के बादल छाने संभावना जताई है.
बारिश की चेतावनी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष का कहना है कि उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है. इससे राज्य के तापमान सामान्य रहने हल्की गिरावटज देखी जा सकती है. जिसकी वजह से लोगों को 17 और 15 नवंबर को लोगों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ सकता है जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है.
बढ़ेगी ठंड
मौसम में बदलाव के चलते स्मॉग से छुटकारा मिलने की उम्मीद है न्यूनतम तापमान भी तेजी के नीचे आ रहा है. प्रदेश के बल्लबगढ़, फरीदाबाद, फतेहबाद, गुरुग्राम, हिसार कैथल, मानेसर, रोहतक की हवा ज्यादा खराब की श्रेणी में है.
इन जिलों की हवा को ठीक रखने के लिए प्रशासन की तरफ पानी का छिड़काव किया जा रहा है. स्मॉग अधिक होने के कारण लोग सुबह के समय कम बाहर निकल रहे हैं साथ ही मस्क जैसी चीजों का प्रयोग कर रहे हैं. इस तरह की समस्या में पहले दिल्ली में शुरू हुई थी लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या कई जगहों तक फैल गई है.