score Card

कौन हैं श्रुति चौधरी जिन्होंने अपनी मां के साथ कांग्रेस छोड़ थामा बीजेपी का दामन

Haryana News: हरियाणा की वरिष्ठ कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी कांग्रेस छोड़ आज भाजपा में शामिल हो गईं. इन्होंने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. दोनों ने हरियाणा कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. श्रुति चौधरी ने कहा है कि हरियाणा कांग्रेस अब पूरी तरह से स्‍वार्थी हो गई है. इसलिए पार्टी में नहीं रह सकते.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Haryana News: कांग्रेस नेता और विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. आज इन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता लीं. तोशाम से कांग्रेस विधायक किरण चौधरी इस बात से नाराज हैं कि उनकी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से कांग्रेस का टिकट नहीं मिला. किरण चौधरी के बीजेपी में शामिल होने से अब हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.

किरण कई बार मीडिया पर उन्हें राजनीतिक तौर पर खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगा चुकी हैं. बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने हरियाणा में 5-5 सीटें जीती हैं. किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट मांग रही थीं. इस सीट से पहले एक बार उनकी बेटी भी सांसद रह चुकी हैं, लेकिन इस बार पार्टी ने श्रुति का टिकट काटकर पूर्व सीएम हुड्डा के खास महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह को दे दिया. जिससे किरण नाराज हो गईं और दोनों ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली. हालात ऐसे बने कि राव दान सिंह चुनाव हार गये.

किरण चौधरी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

किरण चौधरी ने त्‍यागपत्र सौंपते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए थे. उन्‍होंने अपने त्‍यागपत्र में लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्‍तीफा दे रही हूं. उन्‍होंने लिखा कि मैं पिछले चार दशकों से कांग्रेस पार्टी की एक वफादार और दृढ़ सदस्य रही हूं. साथ ही इन सालों में मैंने अपना जीवन पार्टी और उन लोगों के लिए समर्पित कर दिया है जिनका मैं प्रतिनिधित्व करती हूं.

कौन हैं श्रुति चौधरी

श्रुति चौधरी सुरेंद्र सिंह और किरण चौधरी की बेटी हैं और पूर्व सीएम बंसीलाल की पोती हैं, जिन्होंने हरियाणा के मंत्रियों के रूप में काम किया है. इन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से 15 वीं लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता. उन्होंने 2009 से कृषि और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लोकसभा समितियों के सदस्य के रूप में कार्य किया.

calender
19 June 2024, 01:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag