score Card

दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते चलेगी 'लू', जानिए राजस्थान और यूपी का कैसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को मौसम की सबसे गर्म रात होने के बाद बारिश हुई और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लगातार गर्मी से जूझ रहे शहर के निवासियों को गुरुवार को हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली. उत्तर-पश्चिम भारत में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ हफ़्तों में उत्तर भारत के कई इलाकों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी में भी लू चलने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से शुरू होने वाले महीने के बाकी दिनों के लिए दिल्ली और कई अन्य उत्तर भारतीय राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की है.

इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 और 11 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 10-11 अप्रैल के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी, बिजली, तेज/तूफानी हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. 

तापमान में आई गिरावट

राजधानी में गुरुवार को मौसम की सबसे गर्म रात होने के बाद बारिश हुई और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लगातार गर्मी से जूझ रहे शहर के निवासियों को गुरुवार को हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली. उत्तर-पश्चिम भारत में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश

राजस्थान में शुक्रवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. जयपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में बारिश और ओले गिरे. चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे. जिससे जमीन पर सफेद चादर बिछ गई. सादुलपुर क्षेत्र के कई गांवों में 20 मिनट तक बारिश हुई और चने के आकार के ओले भी गिरे. जयपुर में शाम होते-होते बादल छा गए, तेज हवाएं चलीं और कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. ठंडी हवा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. इसी तरह श्रीगंगानगर में भी कई इलाकों में बारिश हुई.

दो-तीन दिनों तक ठंडा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. जोधपुर और बीकानेर संभागों के साथ-साथ अन्य इलाकों में कल धूल भरी आंधी आने की संभावना है. आईएमडी के जयपुर संभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, "अगले दो-तीन दिन राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इसका असर अगले दो-तीन दिन तक रहेगा. इस सिस्टम के असर से दोपहर बाद उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में फिर से आंधी आने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है."
 

Topics

calender
11 April 2025, 07:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag