score Card

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा यूपी-बिहार का मौसम, IMD ने जारी किया अपडेट

उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है, जिससे यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली-एनसीआर में उमस के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा बढ़ा है, जबकि दक्षिण भारत में केरल और कर्नाटक में भी मूसलधार वर्षा के आसार हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के निवासी इन दिनों भीषण उमस का सामना कर रहे हैं. रविवार को आसमान में बादल छाए रहे जिससे तापमान कुछ हद तक नियंत्रित रहा, मगर अत्यधिक नमी ने लोगों को असहज कर दिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए बारिश की संभावना जताई है और पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद जताई है. दिल्ली के लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, आनंद विहार, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बारिश के बावजूद उमस बनी रहने की आशंका है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुज़फ़्फ़रनगर, शामली, मेरठ और अलीगढ़ सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इन क्षेत्रों में निचले इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक बाधाओं की स्थिति बन सकती है. स्थानीय प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है.

बिहार में अगले पांच दिन सुहावने

बिहार में मानसून सक्रिय है और अगले पाँच दिनों तक मौसम खुशनुमा बना रह सकता है. राज्य के कई जिलोंपटना, गया, पूर्णिया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर और मधुबनी में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. इसके साथ ही, तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं जो उमस से राहत दिलाएंगी. किसानों के लिए यह मौसम लाभदायक साबित हो सकता है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बारिश की दस्तक

राजस्थान के बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारां जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, मध्य प्रदेश के भिंड, शिवपुरी, मुरैना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद और छतरपुर में भी तेज वर्षा की संभावना बनी हुई है. इन क्षेत्रों में जलभराव और बिजली संबंधित दिक्कतें सामने आ सकती हैं.

उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन का खतरा

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर में अलर्ट जारी किया गया है. भूस्खलन और सड़कों के बंद होने की संभावना को देखते हुए पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दक्षिण भारत में केरल-कर्नाटक में व्यापक बारिश

दक्षिण भारत के राज्यों में भी मॉनसून सक्रिय है. कर्नाटक में अगले सात दिन भारी वर्षा हो सकती है, वहीं केरल और लक्षद्वीप में भी पूरे सप्ताह बारिश का अनुमान है. इन राज्यों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

calender
04 August 2025, 07:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag