दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का अलर्ट, बंगाल में बाढ़ का खतरा
उत्तर भारत, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में तेज बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. झारखंड से छोड़े गए पानी और बिहार में बढ़ते जलस्तर से कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ली है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में अगले 23 घंटों के भीतर तेज़ बारिश, आंधी और बादल फटने की आशंका जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में भारी मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना
इसके साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के कई हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर वर्षा होती रहेगी. दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
वहीं, झारखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश की वजह से मैथन और पंचेत डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है. स्थिति को देखते हुए मंगलवार को डीवीसी ने केंद्रीय जल आयोग के निर्देश पर बंगाल के लिए दोनों डैम से करीब 17.78 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा. इस निर्णय के चलते पश्चिम बंगाल के कई निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. डैमों से छोड़े गए पानी की निगरानी के लिए केंद्रीय जल आयोग और डीवीसी की टीमें सतर्क हैं.
बिहार में बिगड़ रहे हालात
दूसरी ओर, बिहार में भी हालात बिगड़ रहे हैं. गंगा और बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. खगड़िया जिले के कई हिस्सों में पानी खेतों तक पहुंच गया है जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. गंगा का जलस्तर मंगलवार सुबह खारा धार के पास 34.50 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर है. वहीं, बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी 36.82 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
तेज बारिश और बढ़ते जलस्तर की वजह से बांधों और तटबंधों को नुकसान पहुंचा है. संबंधित विभाग इन संरचनाओं की मरम्मत में जुटे हैं. बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है और प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.


