दिल्ली में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, बिहार में नदियों का बढ़ा जलस्तर
देश के कई राज्यों में भारी बारिश, वज्रपात और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए तेज बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. उत्तर भारत के अलावा तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान-निकोबार, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का असर रहेगा.
बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ा
लगातार बारिश के कारण बिहार की अधिकांश नदियां उफान पर हैं. गया और बोधगया क्षेत्रों में फल्गु, मुहाने और निरंजना नदी में अब तक का सबसे अधिक जलस्तर दर्ज किया गया है. गया जिले में बाढ़ के कारण चार लोगों के डूबने की खबर है, जिनमें से दो के शव मिल चुके हैं. बारिश के चलते मगध मेडिकल कॉलेज के ओपीडी और नेत्र विभाग में पानी घुस गया है. गया-धनबाद रेल मार्ग पर भूस्खलन से चार घंटे तक रेल सेवा बाधित रही, जबकि मोरहर नदी में पानी बढ़ने से रेलवे पुल निर्माण के उपकरण बह गए.
झारखंड और नालंदा में रेड अलर्ट
झारखंड के उदेरास्थान से एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण नालंदा जिले में बाढ़ की गंभीर आशंका है. लोकायन, जिराइन और पंचाने नदियां उफान पर हैं. जिलाधिकारी ने आपात बैठक कर जिले के छह अंचलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है.
वज्रपात से 15 मौतें, कई घायल
बुधवार को प्रदेश के छह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हुए हैं. अधिकांश मौतें खेतों में काम कर रहे किसानों और मवेशी चरा रहे लोगों की हुई हैं, जिसमें सबसे ज़्यादा पांच मौतें नालंदा में दर्ज की गईं.
हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी संकट
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. भूस्खलन के कारण पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा हाईवे बंद हो गया है, जिससे यात्री और जरूरी वाहन फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के गौरीकुंड हाईवे पर भूस्खलन जोन में मरम्मत के कारण अगले 15 दिनों तक रोजाना शाम 4 से 7 बजे तक मार्ग बंद रहेगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में 23 जुलाई तक भारी वर्षा और भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और पहाड़ी क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.


