ऑपरेशन सिंदूर का हीरो, अब होगा और खतरनाक, पिनाका MK3 की टेस्टिंग शुरू
भारत जल्द ही अपना सबसे घातक मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका MK3 हासिल करने वाला है. डीआरडीओ इसकी टेस्टिंग की तैयारी में है. यह लॉन्चर 120 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन के ठिकानों को पल भर में तबाह कर सकता है और इसमें 250 किलोग्राम का शक्तिशाली वारहेड होगा.

भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी जबरदस्त रणनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया. पाकिस्तान की ओर से ऑपरेशन के बाद किए गए रॉकेट और ड्रोन हमलों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया. अब भारत जल्द एक ऐसा हथियार पाने जा रहा है, जिससे दुश्मनों के होश उड़ने तय हैं. DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) जल्द ही पिनाका एमके 3 की टेस्टिंग करने वाला है – यह भारत का अब तक का सबसे एडवांस मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर होगा.
भारत के पास पहले से ही पिनाका एमके 1 और एमके 2 मौजूद हैं. एमके 1 की मारक सीमा 40 किलोमीटर है, जबकि एमके 2 और गाइडेड पिनाका की रेंज 70 से 90 किलोमीटर तक है. लेकिन अब पिनाका MK3 की टेस्टिंग से भारत के पास 120 किलोमीटर तक मार करने वाला रॉकेट सिस्टम होगा, जो 250 किलोग्राम का भारी वारहेड ले जा सकता है. यह सिस्टम एक बार में 12 रॉकेट सिर्फ 44 सेकेंड में दागने की क्षमता रखता है.
तकनीक के मामले में भी सबसे आगे
पिनाका एमके 3 को DRDO एक खास नेविगेशन और कंट्रोल किट से लैस कर रहा है. इसमें लेज़र गायरो नेविगेशन सिस्टम, माइक्रोस्ट्रिप एंटीना और बेहद सटीक गाइडेंस तकनीक लगाई जा रही है, जो इसे दुश्मन के भीतर तक जाकर तबाही मचाने में सक्षम बनाएगी. भविष्य में DRDO ऐसी पिनाका प्रणाली की टेस्टिंग की तैयारी कर रहा है जिसकी रेंज 200 से 300 किलोमीटर तक होगी.
चीन और पाकिस्तान की बढ़ेगी बेचैनी
इस हथियार की बढ़ी हुई रेंज चीन और पाकिस्तान के लिए सीधी चुनौती है. पाकिस्तान द्वारा अमृतसर और दिल्ली जैसे शहरों को निशाना बनाने की हालिया नाकाम कोशिशों के बाद भारत की जवाबी तैयारी अब और मजबूत हो रही है. पिनाका एमके 3 जैसी प्रणाली से भारत सीमाओं पर अपनी पकड़ को और मजबूत करेगा.


