सरकार हो तो ऐसी! UAE ने पूरे देश को मुफ्त बांटा ChatGPT Plus सब्सक्रिप्शन
दुनिया में पहली बार, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पूरी आबादी को ChatGPT Plus का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है. करीब 1700 रुपए की कीमत वाला यह प्रीमियम एआई टूल अब यूएई के लोग मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे. ओपनएआई और यूएई सरकार ने इसके लिए साझेदारी की है.

ओपनएआई के मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT का क्रेज दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है. भारत समेत कई देशों में लोग इसका उपयोग फ्री और पेड वर्जन दोनों में करते हैं. लेकिन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जो अपनी पूरी आबादी को ChatGPT Plus का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त देने जा रहा है.
यूएई सरकार और ओपनएआई के बीच हुई इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य न केवल टेक्नोलॉजी में नेतृत्व करना है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को आम नागरिकों के और करीब लाना है. इस डील के तहत अबू धाबी में एक विशाल एआई डेटा सेंटर Stargate UAE का निर्माण भी किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को “OpenAI for Countries” कार्यक्रम के हिस्से के रूप में शुरू किया गया है.
हर नागरिक को मिलेगा ChatGPT Plus मुफ्त
इस साझेदारी के तहत यूएई में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को ChatGPT Plus का फ्री एक्सेस मिलेगा. इसका मतलब ये है कि दुबई, अबूधाबी जैसे शहरों में रहने वाले लोग अब एडवांस एआई टूल्स का इस्तेमाल बिना किसी लागत के कर पाएंगे. गौरतलब है कि ChatGPT Plus की मासिक कीमत $20 यानी लगभग 1700 रुपये होती है.
AI कंप्यूटिंग क्लस्टर पर भी होगा काम
इस प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा 1 गीगावाट एआई कंप्यूटिंग क्लस्टर की स्थापना भी है, जो आने वाले वर्षों में एआई पर आधारित सेवाओं और टूल्स की ताकत को कई गुना बढ़ा देगा. इस क्लस्टर का पहला हिस्सा लगभग 200 मेगावाट की क्षमता वाला होगा, जो 2026 तक बनकर तैयार हो सकता है.
सैम ऑल्टमैन ने बताया 'बोल्ड विज़न'
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस डील को “एक बोल्ड विज़न” बताया और कहा कि यह स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और क्लीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में एआई के लाभों को दुनिया के और कोनों तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ी पहल है.
कई दिग्गज कंपनियां भी साझेदार
इस डील में Oracle, Cisco, NVIDIA, SoftBank जैसी ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियां भी शामिल हैं, जो इस प्रोजेक्ट को और मजबूत बनाएंगी.


