score Card

पहलगाम हमले का भारत लेगा बदला? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास फाइल लेकर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में बैठक की एक तस्वीर के साथ कहा, "केंद्रीय गृह मामले और सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह और विदेश मंत्री, डॉ एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की." भारत ने पहलगाम आतंकी हमले पर 20 देशों के राजनयिकों को जानकारी दी."

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह बैठक मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुलाई गई थी, जिसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिनमें से ज़्यादातर पर्यटक थे. रिपोर्टों के अनुसार, मंत्रियों ने राष्ट्रपति को पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी दी तथा घटना और वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी. 

20 देशों के राजनायिकों को किया ब्रीफ

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में बैठक की एक तस्वीर के साथ कहा, "केंद्रीय गृह मामले और सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह और विदेश मंत्री, डॉ एस जयशंकर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की." भारत ने पहलगाम आतंकी हमले पर 20 देशों के राजनयिकों को जानकारी दी." विदेश मंत्रालय (एमईए) ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस के शीर्ष राजनयिकों को बुलाया. विदेश सचिव ने 30 मिनट तक इन राजनयिकों को जानकारी दी.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गुरुवार को जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत नई दिल्ली में स्थित चुनिंदा देशों के राजदूतों को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी दी. अमेरिका, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, रूस, जर्मनी और फ्रांस समेत कई देशों के शीर्ष राजनयिक राष्ट्रीय राजधानी के साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय पहुंचे.

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीजा सेवाएं निलंबित

इससे पहले, भारत ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में उपायों की घोषणा की थी जिसमें 26 लोग मारे गए थे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला लिया है." बयान में कहा गया है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द कर दिए जाएंगे. पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल 2025 तक वैध होंगे.

भारतीयों को पाकिस्तान छोड़ने का आदेश

इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि वर्तमान में भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए, जैसा कि अब संशोधित किया गया है. भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी जाती है. वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है.

calender
24 April 2025, 06:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag