ऑपरेशन सिंदूर के प्रभाव से बढ़ा तनाव, गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां कीं रद्द

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने अलर्ट मोड पर काम करना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए सटीक और प्रभावी हमलों के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ गया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस स्थिति को देखते हुए सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.

 पूरे देश में हाई अलर्ट

गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF जैसे प्रमुख अर्धसैनिक बलों के जवान पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहें. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त तैनाती की जा रही है और इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

पाकिस्तान में बौखलाहट

भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट देखी जा रही है. वह जवाबी हमले की धमकी दे रहा है. इस बीच, भारत ने किसी भी संभावित जवाबी कार्रवाई या आतंकी साजिश को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू किया है. खासकर जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.

हाई अलर्ट की स्थिति में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और हर मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सेना ने आधी रात के आसपास राफेल और क्रूज मिसाइलों का उपयोग करते हुए पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंपों को निशाना बनाया गया, जिसमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

calender
07 May 2025, 11:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag