score Card

देवर-भाभी ने कैसे उड़ाए 4000 करोड़? तेलंगाना से हुए फरार बिहार में पकड़े गए

तेलंगाना के हैदराबाद में 4000 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें देवर-भाभी आरोपी हैं. दोनों को बिहार के दानापुर से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई तेलंगाना और दानापुर पुलिस ने मिलकर की. फिलहाल आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना पुलिस ले गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

तेलंगाना के हैदराबाद से एक बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 4000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इस मामले में आरोपी कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि देवर-भाभी की जोड़ी है. आरोपियों को बिहार के दानापुर से गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस और दानापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से की है.

इस मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान सुषमा राज और रविंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है. दोनों आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के आरा के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों पिछले कुछ समय से पटना के दानापुर स्थित विजय नगर के विनस पाराडाइज अपार्टमेंट में एक फ्लैट में छिपकर रह रहे थे. पुलिस को जैसे ही आरोपियों की लोकेशन के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने दानापुर पुलिस के सहयोग से फ्लैट पर छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

निवेशकों को दिया था अधिक लाभ का लालच

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने हैदराबाद में एक फर्जी कंपनी के माध्यम से निवेशकों को अधिक रिटर्न का लालच देकर उनसे भारी रकम जमा कराई. जब बड़ी संख्या में लोग निवेश कर चुके थे, तब कंपनी बंद कर दी गई और आरोपी फरार हो गए. निवेशकों ने जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की, तो तेलंगाना पुलिस ने जांच शुरू की. लंबी छानबीन और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस को दोनों की दानापुर में मौजूदगी का सुराग मिला.

ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद रवाना

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लिया है और उन्हें हैदराबाद लेकर रवाना हो गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई और लोगों की संलिप्तता हो सकती है. पूछताछ के दौरान पुलिस को उम्मीद है कि पूरे ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश होगा और जिन लोगों ने निवेश कर अपनी गाढ़ी कमाई गंवाई है, उन्हें न्याय मिलेगा. यह केस तेलंगाना में अब तक के सबसे बड़े आर्थिक अपराधों में से एक माना जा रहा है.

calender
20 May 2025, 02:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag