ज्योति मल्होत्रा का पाक से जुड़ा कनेक्शन... पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में थी यूट्यूबर!
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पुलिस ने उनकी व्हाट्सएप चैट्स और पाकिस्तान हाई कमीशन से संबंधित जांच शुरू की है.

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो 'Travel with JO' नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में थीं, जो उन्हें भारत में अपने एसेट के तौर पर ट्रेन कर रही थी. हालांकि पुलिस को अब तक इस बात के ठोस सबूत नहीं मिले हैं कि उन्होंने कोई गोपनीय जानकारी साझा की हो.
33 साल की ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया. माना जा रहा है कि उनका संबंध एक बड़े जासूसी नेटवर्क से हो सकता है. गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उनके व्हाट्सएप चैट्स और पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारियों से मेल-मुलाकात की भी जांच शुरू कर दी है.
ISI के लिए ‘एसेट’ बन रही थी ज्योति: पुलिस का दावा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा को ISI एजेंट अली हसन ट्रेन कर रहा था. उनके बीच की बातचीत में कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे ये साफ होता है कि उन्हें भारत में कार्यरत अंडरकवर एजेंट्स की पहचान करने का टास्क दिया गया था.
व्हाट्सएप चैट का अंश:-
अली हसन: जब अटारी गई थी, वहां किस-किस को प्रोटोकॉल मिला?
ज्योति: किसे मिला, मुझे नहीं मिला.
अली हसन: मतलब जैसे कोई अंडरकवर है, उसको देखकर पता चल जाएगा, कैसे अंदर लाना है, गुरुद्वारे में अंदर लाना था, दोनों को एक कमरे में बिठाना था. ये करते रहो.
ज्योति: नहीं, वो इतना पागल नहीं था.
इस बातचीत से साफ है कि पाकिस्तानी एजेंसियां ज्योति का इस्तेमाल भारत में संदिग्ध गतिविधियों के लिए कर रही थीं.
कश्मीर और पाकिस्तान यात्रा के बीच की तलाश रही पुलिस
एसपी ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पहलगाम हमले से पहले कश्मीर गई थी और उससे पहले उन्होंने पाकिस्तान का दौरा भी किया था. पुलिस अब इन दोनों यात्राओं के आपसी संबंध की जांच कर रही है. FIR में कहा गया है कि 2023 में, ज्योति पाकिस्तान वीजा के लिए जब दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन पहुंचीं, तभी उनकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. इसके बाद उन्होंने दानिश के संपर्क में रहकर पाकिस्तानी एजेंट अली अहवान से मुलाकात की, जिसने पाकिस्तान में उनके ठहरने की व्यवस्था की.
दानिश ने ही उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिलवाया. ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स के जरिए इन अधिकारियों के संपर्क में रहीं और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप भी है.
जासूसी में शामिल पाकिस्तानी अधिकारी निष्कासित
13 मई को भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था. इसके ठीक बाद 17 मई को ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई. ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल ‘Travel with JO’ पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं, जबकि उनके इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं.


