नितिन नबीन नेटवर्थ: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पास कितनी संपत्ति? पत्नी डायरेक्टर, जानिए पूरी डिटेल
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन की संपत्ति और निजी प्रोफाइल सुर्खियों में है. चुनावी हलफनामे में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की राजनीति से निकले इस नेता की करोड़ों की नेटवर्थ है, जबकि उनकी पत्नी कंपनी की डायरेक्टर हैं.

नई दिल्ली: बिहार की राजनीति से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले नितिन नबीन ने अब भारतीय जनता पार्टी की कमान संभाल ली है. मंगलवार को उन्होंने औपचारिक रूप से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया. लंबे समय से संगठन और सरकार दोनों में अहम भूमिका निभा चुके नितिन नबीन का नाम फिलहाल देश की राजनीति में चर्चा के केंद्र में है.
बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन की निजी जिंदगी और उनकी संपत्ति को लेकर भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी आय, संपत्ति और देनदारियों का पूरा ब्योरा साझा किया था, जिसके आधार पर उनकी कुल नेटवर्थ सामने आई है.
बिहार से राष्ट्रीय राजनीति तक का सफर
नितिन नबीन पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने 2006 के उपचुनाव में पहली जीत दर्ज की थी और इसके बाद 2010, 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल की. बिहार सरकार में मंत्री पद संभाल चुके नितिन नबीन अब बीजेपी के शीर्ष संगठनात्मक पद पर पहुंच गए हैं.
कितनी है नितिन नबीन की कुल नेटवर्थ?
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, नितिन नबीन की कुल संपत्ति करीब 3.06 करोड़ रुपये है. वहीं, उनके ऊपर करीब 56 लाख रुपये की देनदारी भी दर्ज है. एफिडेविट के अनुसार, नितिन नबीन और उनके परिवार के पास कुल 60 हजार रुपये नकद मौजूद थे, जबकि पति-पत्नी के अलग-अलग बैंक खातों में 98 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है.
शेयर बाजार से दूरी, लेकिन पत्नी का निवेश मजबूत
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद शेयर बाजार में कोई निवेश नहीं किया है. हालांकि, उनकी पत्नी ने मिडकैप और मल्टीकैप म्यूचुअल फंड्स में 6 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया हुआ है. बीमा पॉलिसी की बात करें तो नितिन नबीन के पास तीन LIC और एक HDFC इंश्योरेंस पॉलिसी है, जबकि उनकी पत्नी के पास LIC और SBI लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसियां हैं.
पत्नी हैं कंपनी की डायरेक्टर
नितिन नबीन की पत्नी Navira Enterprises नामक कंपनी की डायरेक्टर हैं. यह जानकारी भी चुनावी हलफनामे में दर्ज है. उनकी पत्नी की व्यावसायिक गतिविधियां परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत आधार देती हैं.
गाड़ियां और सोना-चांदी की संपत्ति
हलफनामे के अनुसार, नितिन नबीन के नाम पर एक स्कॉर्पियो और एक इनोवा क्रिस्टा कार दर्ज है. इसके अलावा, पति-पत्नी और बच्चों के पास करीब 11 लाख रुपये की सोने-चांदी की ज्वेलरी मौजूद है. दस्तावेजों के मुताबिक, नितिन नबीन के पास करीब 92.71 लाख रुपये की अचल संपत्ति, जबकि पत्नी और बच्चों के पास 68 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति दर्ज है.
अचल संपत्ति में पत्नी के नाम पर करोड़ों की संपत्ति
नितिन नबीन के नाम पर न तो कोई कृषि भूमि है और न ही कोई व्यावसायिक इमारत या आवासीय मकान. हालांकि, उनकी पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है. इसमें करीब 28 लाख रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि और पटना में स्थित 1.18 करोड़ रुपये कीमत का आवासीय मकान शामिल है.


