मेरे पास भी पेन ड्राइव हैं, ज्यादा तंग किया तो...CM ममता बनर्जी की अमित शाह को कड़ी चेतावनी

पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने कोलकाता की रैली में गृह मंत्री अमित शाह पर कोयला घोटाले की रकम लेने का आरोप लगाया और पेन ड्राइव में सबूत होने का दावा किया. ममता ने चेतावनी दी कि ज्यादा दबाव पड़ा तो वे सभी प्रमाण सार्वजनिक कर देंगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बंगाल : पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर अब तक का सबसे आक्रामक हमला बोला है. कोलकाता की सड़कों पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कोयला घोटाले से जुड़ी रकम लेने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि उनके पास इस संबंध में ठोस सबूत मौजूद हैं, जो पेन ड्राइव में सुरक्षित रखे गए हैं. ममता ने साफ शब्दों में कहा कि अगर केंद्र सरकार ने दबाव की राजनीति जारी रखी, तो वह इन सबूतों को सार्वजनिक करने से पीछे नहीं हटेंगी.

“लक्ष्मण रेखा” पार हुई तो सबूत सामने लाऊंगी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह संवैधानिक पद पर होने के कारण अब तक संयम बरत रही हैं. उन्होंने कहा कि एक सीमा तक सहनशीलता होती है और अगर वह सीमा पार की गई तो वह चुप नहीं बैठेंगी. ममता ने कहा कि उनके पास ऐसे दस्तावेज और पेन ड्राइव हैं, जिनके सामने आने से पूरा देश चौंक जाएगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी तक वह राष्ट्रीय हित और पद की गरिमा के कारण चुप हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो सब कुछ उजागर कर देंगी.

ईडी की कार्रवाई और ममता का जवाब
ईडी की यह छापेमारी कथित अवैध कोयला खनन और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है. जांच एजेंसी का दावा है कि इस घोटाले में I-PAC से जुड़े कुछ लेन-देन में करोड़ों रुपये की संदिग्ध राशि शामिल है. ममता बनर्जी ने जांच में हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुनावी रणनीति और संवेदनशील दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंची थीं, न कि मुख्यमंत्री के तौर पर.

अधिकारियों की मौजूदगी पर उठे सवाल
हालांकि, ममता के इस तर्क पर आलोचकों ने सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष का कहना है कि अगर वह पार्टी प्रमुख के रूप में वहां गई थीं, तो उनके साथ वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की मौजूदगी कैसे संभव थी. इस मुद्दे पर राज्य की राजनीति और गरमा गई है.

कोयला घोटाले में केंद्रीय एजेंसियों पर आरोप
ममता बनर्जी ने आगे आरोप लगाया कि कोयला घोटाले की रकम अंततः अमित शाह तक पहुंची. इसके लिए उन्होंने भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का भी नाम लिया. साथ ही उन्होंने बीएसएफ और सीआईएसएफ की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियां कोयला तस्करी रोकने में पूरी तरह विफल रही हैं. यह बयान बंगाल की राजनीति में केंद्र और राज्य के बीच टकराव को और तेज करता नजर आ रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag