2025 में 225 और...160 से ज्यादा सीटों के साथ बनेगी एनडीए की सरकार- अररिया में बोले शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीट लक्ष्य को 225 से घटाकर लगभग 160 रखा है. अररिया में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने चुनावी रणनीति और चार दिवाली का रूपक साझा किया. चुनाव कार्यक्रम अक्टूबर में घोषित होगा, जबकि चुनाव आयोग अंतिम तैयारियों की समीक्षा करेगा.

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने बिहार में एनडीए की आगामी विधानसभा चुनाव रणनीति को लेकर बड़ा कदम उठाया है. पहले जो 225 सीटों का लक्ष्य रखा गया था, उसे घटाकर अब भाजपा कार्यकर्ताओं को लगभग 160 सीटों के साथ बहुमत हासिल करने का लक्ष्य दिया गया है. इस लक्ष्य के अनुसार, एनडीए-बिहार में दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाने की योजना बना रही है. अमित शाह के इस निर्णय के पीछे खुफिया रिपोर्ट, सर्वेक्षण और ग्राउंड लेवल फीडबैक को अहम माना जा रहा है.
अररिया में अमित शाह का प्रोग्राम
शनिवार को अररिया जिले के फारबिसगंज में कोशी, पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बिहार में आगामी चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा पेश की. उन्होंने चार दिवाली मनाने की रूपक बातें रखीं. पहली दिवाली भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की याद में, दूसरी दिवाली 75 लाख लाभार्थियों के खाते में 10-10 हजार रुपए की राशि पहुंचाने की उपलब्धि की याद में, तीसरी दिवाली 395 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती या समाप्ति की उपलब्धि की याद में और चौथी दिवाली 160 से अधिक सीटों के साथ एनडीए-बीजेपी की सरकार बनाने के प्रयास की याद में.
नीतीश की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एनडीए नेताओं ने एक साल पहले ही सक्रियता दिखाई. 28 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनडीए के बड़े नेता मौजूद थे. इस बैठक के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने 220 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य की बात की थी. इसी बैठक के बाद जेडीयू ने चुनावी नारा 2025 में 225 और फिर से नीतीश घोषित किया.
एनडीए में सीटों का बंटवारा
बैठक के एक महीने बाद 25 नवंबर 2024 को जेडीयू कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर एनडीए की सदस्य पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों ने फिर से 225 सीटों के लक्ष्य पर जोर दिया. इसके बाद बिहार में एनडीए लगातार विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करता रहा, जिसमें भी 225 सीटों का ही नारा लगाया जाता रहा. अमित शाह ने हालांकि स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे की अंतिम घोषणा नवरात्र के बाद की जाएगी. इसके लिए पहले पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक भी की गई.
चुनाव आयोग की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 4 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर पटना आएंगे. इस दौरान चुनाव आयोग की टीम चुनाव की तैयारियों का अंतिम निरीक्षण करेगी. उनकी यात्रा 5 अक्टूबर को पूरी होगी और इसके बाद 6 अक्टूबर या उसी सप्ताह के किसी दिन मतदान कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है.


