score Card

बेंगलुरु में पति ने पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में भरा, पुणे से हुई गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला

राकेश और गौरी के बीच अक्सर झगड़ा होता था और ऐसी खबरें थीं कि झगड़े के दौरान उसने राकेश पर शारीरिक हमला भी किया था. 26 मार्च को बहस इतनी बढ़ गई कि राकेश ने गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया और उसका गला काट दिया. इसके बाद उसने उसकी लाश को एक सूटकेस में भरकर बाथरूम में छोड़ दिया और पुणे भाग गया. डीसीपी फातिमा ने कहा कि शरीर के टुकड़े नहीं हुए थे, वह पूरी तरह से सुरक्षित था. चोटों की सही प्रकृति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बेंगलुरु से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कर्नाटक की राजधानी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में भर दिया और आरोपी फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने बाद में उसे पुणे से गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी की पहचान राकेश खेडेकर के रूप में हुई है. राकेश सॉफ्टवेयर फर्म में प्रोजेक्ट मैनेजर है, जबकि पीड़िता की पहचान गौरी अनिल साम्ब्रेकर के रूप में हुई है. वह मास मीडिया में ग्रेजुएट थी और नौकरी की तलाश कर रही थी. 

महाराष्ट्र का रहने वाला था कपल

पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी को सीडीआर के जरिए ट्रैक किया गया, जहां उसकी लोकेशन पुणे में मिली. पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला तब सामने आया, जब राकेश ने अपने सास-ससुर को पत्नी की हत्या के बारे में बताया.  मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला यह कपल पिछले दो महीनों से हुलिमावु के पास डोड्डाकन्नहल्ली में रहने आया था.  पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि दंपति मुंबई से बेंगलुरु चले गए थे, लेकिन उन्हें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वे शहर में कब शिफ्ट हुए.

गौरी और राकेश के बीच होता था झगड़ा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राकेश और गौरी के बीच अक्सर झगड़ा होता था और ऐसी खबरें थीं कि झगड़े के दौरान उसने राकेश पर शारीरिक हमला भी किया था. 26 मार्च को बहस इतनी बढ़ गई कि राकेश ने गौरी के पेट में चाकू घोंप दिया और उसका गला काट दिया. इसके बाद उसने उसकी लाश को एक सूटकेस में भरकर बाथरूम में छोड़ दिया और पुणे भाग गया.

बाथरूम में मिला सूटकेस

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) सारा फातिमा ने बताया कि पुलिस को लगभग 5:30 बजे एक संदिग्ध फांसी के मामले की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि जब हमारे हुलीमावु पुलिस इंस्पेक्टर घर पहुंचे तो घर बंद था. अंदर घुसने के बाद उन्हें बाथरूम में एक सूटकेस मिला. तभी हमें एहसास हुआ कि यह अपराध है. एफएसएल टीम ने सूटकेस खोला और उसमें एक महिला का शव मिला, जिस पर चोट के निशान थे.

पुणे पुलिस की मदद से आरोपी गिरफ्तार

अधिकारियों ने राकेश का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वह लापता था. पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने सीडीआर के ज़रिए उसकी लोकेशन ट्रैक की और पुणे पुलिस को सूचित किया, जिसने उसे गिरफ्तार कर लिया. हुलीमावु पुलिस की एक टीम उसे आगे की जांच के लिए बेंगलुरु वापस लाने के लिए पुणे गई है.

डीसीपी फातिमा ने कहा कि शरीर के टुकड़े नहीं हुए थे, वह पूरी तरह से सुरक्षित था. चोटों की सही प्रकृति पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी. मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की जानकारी प्राप्त करने तथा अपराध के पीछे का पूरा मकसद जानने के लिए काम कर रही है.

calender
28 March 2025, 07:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag