India-Canada: न्यूज चैनलों को सरकार ने दी सलाह, देश के दुश्मनों को मंच न देने की कही बात 

 भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के चलते भारत सरकार ने चैनलों को सलाह दी है कि वह डिबेट प्रोग्राम्स में देश विरोधी लोगों को जगह न दें.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

India-Canada: भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद के चलते भारत सरकार ने चैनलों को सलाह दी है कि वह डिबेट प्रोग्राम्स में देश विरोधी लोगों को जगह न दें. सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया प्लेटफार्मों के लिए एक सख्त रिमाइंडर जारी करते हुए टीवी चैनलों से कहा है कि देश विरोधी लोगों को मंचो पर जगह न दें. 

गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी एक एडवाइजरी में कहा गया कि मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि विदेश के एक व्यक्ति को टेलीविजन चैनल पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया गया था. आगे कहा कि चर्चा में जिस व्यक्ति को आमंत्रित किया गया था उस व्यक्ति के खिलाफ आतंकवाद सहित अपराध के गंभीर मामले दर्ज हैं और भारत में कानून द्वारा प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा है. 

एडवाइजरी में आगे कहा कि उक्त व्यक्ति ने कई ऐसी टिप्पणियां कीं जो देश की संप्रभुता और अखंडता, भारत की सुरक्षा, एक विदेशी देश के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए हानिकारक थीं. उनमें देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने की भी संभावना थी. 

इसी के साथ यह भी कहा गया कि सरकार मीडिया की स्वतंत्रता को कायम रखती है और संविधान के तहत उसके अधिकारों का सम्मान करती है. लेकिन टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित कंटेंट को सीटीएम अधिनियम, 1995 के प्रावधानों का पालन करन चाहिए, जिसमें धारा 20 की उपधारा(2) भी शामिल है. 

गौरतलब है ये रिमाइंडर उस समय आया है जब भारत का कनाडा के साथ विवाद चल रहा है. ऐसे में सरकार चाहती है किसी भी प्रकार से देश विरोधी आवाज देश के अंदर न चलने पाए. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag