score Card

H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में हो रही देरी...भारत ने अमेरिका से जताई चिंता, कहा- पढ़ाई और परिवार दोनों प्रभावित

H-1B वीजा इंटरव्यू और अपॉइंटमेंट में बढ़ती देरी को लेकर भारत सरकार ने अमेरिका से चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नए सोशल मीडिया स्क्रीनिंग नियमों के कारण कई भारतीयों की वीजा तारीखें महीनों आगे बढ़ गई हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : H-1B वीजा से जुड़े इंटरव्यू और अपॉइंटमेंट में लगातार हो रही देरी को लेकर भारत सरकार ने अमेरिका के सामने अपनी चिंता दर्ज कराई है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि इस मुद्दे पर अमेरिकी अधिकारियों से नई दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी दोनों जगहों पर बातचीत की गई है.

भारतीय नागरिकों को हो रही परेशानियां

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि कई भारतीय नागरिक लंबे समय से वीजा इंटरव्यू की तारीखों के इंतजार में फंसे हुए हैं. अपॉइंटमेंट के बार-बार टलने से न केवल पेशेवर जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि उनके परिवारों को भी गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार इन समस्याओं से पूरी तरह अवगत है और इन्हें अमेरिका के समक्ष मजबूती से उठाया गया है.

H-1B वीजा नियमों में हालिया बदलाव
पिछले कुछ महीनों में H-1B वीजा प्रणाली में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इन परिवर्तनों का सबसे अधिक असर भारतीयों पर पड़ता है, क्योंकि H-1B वीजा प्राप्त करने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है.

सोशल मीडिया स्क्रीनिंग से बढ़ी जटिलताएं
इस महीने की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी प्रशासन ने वीज़ा प्रक्रिया में एक नया नियम जोड़ा. इसके तहत H-1B वीज़ा आवेदकों और उनके आश्रितों (H-4), साथ ही F, M और J वीज़ा श्रेणी के लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स “पब्लिक” करनी होंगी. अमेरिकी सरकार का कहना है कि यह कदम आवेदकों की ऑनलाइन गतिविधियों की जांच को आसान बनाने के लिए उठाया गया है. यह नियम 15 दिसंबर से लागू हुआ.

इंटरव्यू की तारीखें महीनों आगे बढ़ीं
इस नए नियम के लागू होने के बाद कई ऐसे आवेदकों को ई-मेल मिले, जिनके इंटरव्यू पिछले सप्ताह तय थे. इन ई-मेल्स में बताया गया कि उनकी अपॉइंटमेंट अब मई तक टाल दी गई है. समाचार एजेंसी के अनुसार, इससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.

भारत-अमेरिका के बीच लगातार बातचीत
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि वीज़ा नीतियां किसी भी देश का संप्रभु अधिकार होती हैं, लेकिन भारत ने अपने नागरिकों की समस्याओं को अमेरिकी पक्ष के सामने स्पष्ट रूप से रखा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इन देरी और व्यवधानों को कम किया जाएगा.

वैश्विक स्तर पर लागू नियम
विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया स्क्रीनिंग का नया नियम केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों के आवेदकों पर समान रूप से लागू किया गया है. भारत इस मामले में अमेरिका के साथ सक्रिय रूप से संपर्क में बना हुआ है ताकि भारतीय नागरिकों को होने वाली असुविधा को कम किया जा सके.

ट्रंप प्रशासन की सख्त नीतियां
H-1B वीजा में हालिया बदलाव ट्रंप प्रशासन की उस नीति का हिस्सा हैं, जिसके तहत विदेशी कुशल पेशेवरों की भर्ती को और अधिक नियंत्रित किया जा रहा है. इससे पहले भी अमेरिका ने पहली बार H-1B वीजा के लिए आवेदन करने वालों पर भारी शुल्क लगाया था और रैंडम लॉटरी सिस्टम को हटाकर उच्च कौशल वालों को प्राथमिकता देने की व्यवस्था की थी.

calender
27 December 2025, 11:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag