score Card

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच समंदर में दिखा भारतीय नौसेना का जलवा

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. 4 मई से शुरू हुआ यह अभ्यास 7 मई तक चलेगा, जिसमें लाइव फायरिंग ड्रिल भी शामिल है. नौसेना की ये कार्रवाई पाकिस्तान के लिए एक कड़ा संदेश मानी जा रही है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

India VS Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना ने अरब सागर में दमदार अभ्यास शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौसेना ने शनिवार से लाइव फायरिंग ड्रिल की शुरुआत कर दी है, जो 7 मई तक जारी रहेगी. इस युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है. समुद्री सीमाओं की निगरानी के साथ-साथ दुश्मन की किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी दिख रही है. नौसेना की इस कार्रवाई से यह साफ संदेश दिया गया है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा. पाकिस्तान की नींद उड़ाने वाली इस तैयारी से यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत अब हर मोर्चे पर सतर्क और तैयार है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag