सहायता उड़ान मंजूरी पर पाकिस्तान का झूठा आरोप, भारत ने दिया कड़ा जवाब

पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ने श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता लेकर जा रहे एक पाकिस्तानी विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी. इस आरोप को भारत ने गलत बताया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पाकिस्तान के एक ताजा आरोप पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उसे पूरी तरह निराधार और हास्यास्पद बताया है. दरअसल, पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ने श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता लेकर जा रहे एक पाकिस्तानी विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी. इस आरोप को भारत ने न सिर्फ गलत बताया बल्कि इसे भारत विरोधी दुष्प्रचार फैलाने का एक और प्रयास करार दिया.

विदेश मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया 

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की मनगढ़ंत बातें अंतरराष्ट्रीय मानवीय प्रयासों को राजनीति से जोड़ने की कोशिश हैं, जिनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने न केवल अनुमति दी बल्कि यह मंजूरी बेहद कम समय में प्रदान की गई.

भारत ने समय पर मंजूरी दी – विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विस्तृत जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान ने श्रीलंका के लिए बाढ़ राहत सामग्री ले जाने वाले अपने विमान की ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस का अनुरोध 1 दिसंबर को दोपहर 1 बजे भारतीय उच्चायोग (इस्लामाबाद) को भेजा था. सामान्य प्रक्रिया के तहत ऐसे अनुरोधों का परीक्षण और मंजूरी में समय लगता है, परंतु मानवीय सहायता के महत्व को देखते हुए भारत ने इसे प्राथमिकता दी.

मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने उसी दिन अनुरोध की समीक्षा कर तुरंत कार्रवाई की और शाम 5:30 बजे तक उड़ान की मंजूरी दे दी. स्पष्ट रूप से, भारत ने 4 घंटे के भीतर अनुमति प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय मानव सेवा प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई.

पाकिस्तान के आरोप पर भारत की कड़ी टिप्पणी

पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोप को विदेश मंत्रालय ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह बयान न तो तथ्यों पर आधारित है और न ही इसका कोई नैतिक आधार है. प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने का प्रयास करता रहा है और यह बयान उसी कड़ी का हिस्सा है.

भारत ने यह भी दोहराया कि मानवीय सहायता को लेकर वह हमेशा सकारात्मक और जिम्मेदार रुख अपनाता है, चाहे सहायता किस देश की ओर से क्यों न भेजी जा रही हो. मंत्रालय ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में बेबुनियाद आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह मानवीय सरोकारों को कमजोर करता है.

मानवीय सहायता पर भारत का स्पष्ट रुख

भारत ने एक बार फिर बताया कि संकट के समय प्रभावित देशों और उनके नागरिकों की मदद को लेकर वह प्रतिबद्ध है. राहत सामग्री, मेडिकल सहायता, आपदा प्रबंधन और ओवरफ्लाइट क्लीयरेंस, इन सभी मामलों में भारत व्यवहारिक और मानवीय दृष्टिकोण अपनाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag