India VS Pakistan: पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार ने दी बड़ी राहत, भारत सरकार का नया आदेश
भारत ने अटारी बॉर्डर के बंद के फैसले में आंशिक राहत देते हुए वैध दस्तावेज वाले पाकिस्तानी नागरिकों को सीमित समय में देश छोड़ने की अनुमति दी है, जिससे मानवीय मूल्यों के साथ सख्ती का संतुलन बना रहे.
India VS Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा रद्द कर उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया था. इस सख्त फैसले के बाद 1 मई से अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर को बंद करने की योजना भी बनाई गई थी, जिससे पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी में बाधा उत्पन्न हो सकती थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने अटारी बॉर्डर बंद करने के फैसले में आंशिक राहत दी है. सरकारी सूत्रों के अनुसार- जिन पाकिस्तानी नागरिकों के पास वैध यात्रा दस्तावेज हैं और जो भारत छोड़ना चाहते हैं, उन्हें सीमित समयावधि में लौटने की सुविधा दी जाएगी. ये निर्णय अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लिया गया है ताकि निर्दोष और फंसे हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. सरकार का ये कदम जहां एक ओर सख्ती का संकेत देता है, वहीं दूसरी ओर मानवीय संवेदनाओं का भी ध्यान रखता है.


