इजराइल में लगातार बमबारी से भारतीय शख्स की हार्ट अटैक से हुई मौत
इज़राइल में चल रही बमबारी के दौरान तेलंगाना निवासी एक व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पत्नी के अनुसार, बम धमाकों के डर और तनाव के बीच अस्पताल के पास हुए विस्फोट ने उनकी हालत बिगाड़ दी.

इज़राइल में जारी हमलों के बीच तेलंगाना के एक नागरिक रवींद्र की मौत हो गई. वे राज्य के जगतियाल जिले के रहने वाले थे और विजिट वीज़ा पर इज़राइल में पार्ट-टाइम काम कर रहे थे. उनकी पत्नी आर. विजयलक्ष्मी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि संघर्ष शुरू होते ही रवींद्र ने परिवार से संपर्क किया था. उन्होंने बताया था कि बमबारी की घटनाओं से वे बेहद डरे हुए हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है. परिवार ने उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते गए.
रवींद्र को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां
विजयलक्ष्मी के अनुसार, रवींद्र को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं. वे अक्सर अस्पताल जाया करते थे. घटना वाले दिन अस्पताल के पास एक बम विस्फोट हुआ, जिससे घबराहट में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. इस दुखद सूचना की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने परिवार को दी.
रवींद्र की पत्नी ने केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि उनके पति के पार्थिव शरीर को भारत लाने में मदद की जाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चों के लिए नौकरी दिलवाने में सहयोग की मांग भी की है. इस घटना के बाद तेलंगाना सरकार ने नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक हेल्पलाइन शुरू की है, ताकि विदेशों में रह रहे राज्य के नागरिकों को सहायता दी जा सके.
इज़राइल और ईरान के बीच तनाव
इधर, इज़राइल और ईरान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा है. बुधवार को ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने इज़राइली हमलों में हस्तक्षेप जारी रखा, तो यह टकराव व्यापक युद्ध में बदल सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अमेरिकी भागीदारी पूरे क्षेत्र को युद्ध की आग में झोंक सकती है. पहले अमेरिका ने खुद को इस संघर्ष से दूर रखा था, लेकिन अब वह अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के संकेत दे रहा है.


