score Card

भारतीय रेलवे 150 त्योहारी विशेष ट्रेनें चलाएगा, दक्षिण भारत में सर्वाधिक ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें कुल 2,024 फेरे लगाएंगी और विभिन्न क्षेत्रों को प्रमुख त्योहार स्थलों से जोड़ेंगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Railways will run 150 festival special trains: त्योहारों का मौसम नज़दीक आते ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक बड़ा अहम फैसला लिया है. रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर के बीच देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें कुल 2,024 फेरे लगाएंगी और विभिन्न क्षेत्रों को प्रमुख त्योहार स्थलों से जोड़ेंगी.

दक्षिण भारत में सर्वाधिक ट्रेनें

दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) इस पहल में सबसे आगे है. यह ज़ोन हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे व्यस्त मार्गों पर 48 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जो कुल 684 बार यात्राएं करेंगी. इससे दक्षिण भारत के यात्रियों को खासा लाभ मिलने की उम्मीद है.

बिहार के लिए विशेष तैयारी

त्योहारों के समय बिहार की ओर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों को ध्यान में रखते हुए 14 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. ये ट्रेनें कुल 588 फेरे करेंगी और पूर्वी भारत में आने-जाने वालों को राहत देंगी.

अन्य क्षेत्रों में भी विशेष ट्रेन सेवाएं

1. पूर्वी रेलवे (ER) कोलकाता, सियालदह और हावड़ा के लिए 24 ट्रेनें चलाएगा (198 फेरे).

2. पश्चिम रेलवे (WR) मुंबई, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को जोड़ने के लिए 24 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.

3. दक्षिणी रेलवे (SR) चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर के मार्गों पर 10 ट्रेनें चलाएगा जो कुल 66 बार सेवा देंगी.

इसके अतिरिक्त भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर (पूर्व तटीय रेलवे), रांची, टाटानगर (दक्षिण पूर्व रेलवे), प्रयागराज, कानपुर (उत्तर मध्य रेलवे), रायपुर, बिलासपुर, भोपाल और कोटा जैसे शहरों से भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

सूरत से कोलकाता के बीच सीधी सेवाएं

गुजरात के यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि पश्चिम रेलवे सूरत से पूर्व भारत के लिए सीधी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. रेलवे ने यह भी संकेत दिया है कि यह केवल प्रारंभिक चरण है. आने वाले हफ्तों में भीड़भाड़ वाले मार्गों, विशेषकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की दिशा में और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है. इस फैसले से देशभर के लाखों यात्रियों को दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ जैसे त्योहारों पर अपने घर जाने में राहत मिलेगी.

calender
30 August 2025, 04:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag