score Card

इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में टूटी नाक, श्रीनगर एयरपोर्ट पर हड़कंप

इंडिगो की उड़ान 6E2142 जब श्रीनगर के निकट पहुंची, तो उसे अचानक तेज़ ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, जिससे विमान के आगे के हिस्से यानी नोज़ कोन को क्षति पहुंची. हालांकि लैंडिंग के बाद सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिए गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को हवा में खतरनाक मौसम का सामना करना पड़ा, जिसके चलते पायलट को आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी. श्रीनगर के नजदीक पहुंचने पर विमान ओलावृष्टि की चपेट में आ गया, जिससे उसके आगे के हिस्से (नोज़ कोन) को नुकसान हुआ. हालांकि पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए शाम करीब 6:30 बजे विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उतार लिया.

 विमान के अंदर का वीडियो

इस दौरान विमान के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि ओले लगातार विमान पर गिर रहे हैं और पूरा केबिन तेज़ी से हिल रहा है. यात्री घबराए हुए हैं और चीख-पुकार का माहौल बन गया है. इसके बावजूद विमान चालक दल की सतर्कता से सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिए गए.

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार, विमान के श्रीनगर पहुंचने पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की जानकारी दी. ओलावृष्टि के कारण विमान को काफी नुकसान पहुंचा, जिससे उसे "एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड" (AOG) घोषित किया गया और उसे तत्काल मरम्मत के लिए रोक दिया गया.

खराब मौसम का सामना 

इंडिगो एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि फ्लाइट को रास्ते में खराब मौसम का सामना करना पड़ा. कंपनी ने बताया कि चालक दल ने सभी तय प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित उतारने में सफल रहा. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यात्रियों की देखभाल की गई और उनकी सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया. आवश्यक निरीक्षण और मरम्मत के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान के लिए अनुमति दी जाएगी.

calender
21 May 2025, 09:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag