score Card

जबलपुर एयरपोर्ट पर Indigo की फ्लाइट का फटा टायर, चार घंटे तक रुकी उड़ान

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट का टायर पंक्चर हो गया, जिससे उड़ान चार घंटे देर से रवाना हुई. यह घटना विमान के पार्किंग क्षेत्र में हुई, जब यात्री उतर चुके थे. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकतर यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया. इससे पहले जुलाई में भी इंडिगो की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार को बड़ी तकनीकी दिक्कत सामने आई. विमान के टायर में खराबी आ जाने के कारण फ्लाइट को टेकऑफ से पहले रोकना पड़ा. इससे यात्रियों को चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा और वे काफी परेशान नजर आए. समाचार एजेंसी के अनुसार, घटना के बाद उड़ान को देर शाम रवाना किया गया.

पार्किंग की ओर जाते वक्त हुआ टायर डैमेज

एयरपोर्ट निदेशक राजीव रतन पांडे ने जानकारी दी कि विमान जब मुंबई से जबलपुर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद उसे एप्रन की ओर ले जाया जा रहा था, उसी दौरान टायर डैमेज हो गया. हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ. टायर बदलने की प्रक्रिया में काफी समय लगा, जिससे उड़ान में देरी हुई.

कुछ यात्रियों को दूसरे रूट से भेजा गया
टायर में खराबी के कारण फ्लाइट दोपहर 12:40 बजे उड़ान नहीं भर सकी और करीब शाम 5:30 बजे कुछ यात्रियों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुई. वहीं, बाकी यात्रियों को दिल्ली और बेंगलुरु के रास्ते गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. इंडिगो की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

जुलाई में भी सामने आई थी तकनीकी समस्या
इसी तरह जुलाई में भी इंडिगो के एक विमान में तकनीकी खराबी के चलते तिरुपति एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. तिरुपति से हैदराबाद जा रहे एयरबस A321neo में उड़ान भरने के करीब 40 मिनट बाद तकनीकी गड़बड़ी पाई गई थी, जिसके बाद विमान को वापस मोड़ा गया. रात 8:34 बजे सुरक्षित लैंडिंग के बाद संबंधित फ्लाइट रद्द कर दी गई थी.

इंडिगो की प्रतिक्रिया
उस घटना के बाद इंडिगो ने कहा था कि पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान वापस मोड़ने का फैसला किया. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी जांच की गई. यात्रियों को जलपान, होटल सुविधा और रिफंड का विकल्प भी दिया गया था. इंडिगो ने स्पष्ट किया कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों और क्रू की सुरक्षा है.

इन लगातार सामने आ रही तकनीकी समस्याओं के चलते इंडिगो की उड़ानों पर सवाल उठने लगे हैं, वहीं एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं.

calender
04 August 2025, 11:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag