score Card

शिक्षा के बाद अब हेल्थ सेक्टर में एंट्री लेंगे खान सर, गरीबों को सस्ती कीमत पर मिलेगा इलाज...ये है उनका पूरा प्लान

प्रसिद्ध यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी पहल की घोषणा की है. वे हर जिले में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलेंगे, जिनमें जापान और जर्मनी से आधुनिक मशीनें लाई जाएंगी. खान सर का उद्देश्य गरीबों को सस्ता और बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें बार-बार बड़े शहर नहीं आना पड़े. दिवाली तक एक प्राइवेट अस्पताल भी सरकारी दरों पर इलाज देगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

प्रसिद्ध यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने सावन के आखिरी सोमवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में बिहार के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है. वह हर त्योहार पर राज्य के लोगों के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी नई सेवा शुरू करेंगे. खान सर ने बताया कि उनका उद्देश्य बिहार के हर जिले में डायलिसिस सेंटर और ब्लड बैंक खोलना है. इसके लिए उन्होंने जर्मनी और जापान से उच्च तकनीक की मशीनें मंगवाई हैं.

डायलिसिस सेंटर से किडनी मरीजों को राहत

दरअसल, खान सर ने बताया कि किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को ध्यान में रखते हुए हर जिले में डायलिसिस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. वर्तमान में एक बार की डायलिसिस का खर्च करीब 4000 रुपये है, जिससे एक मरीज को महीने में लगभग 50 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. खान सर का लक्ष्य इसे कम कीमत पर उपलब्ध कराकर गरीबों की मदद करना है ताकि उन्हें बार-बार पटना आने की जरूरत न पड़े.

त्योहारों पर नई स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत
खान सर ने कहा कि वे हर प्रमुख त्योहार पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कोई न कोई नई पहल करेंगे. नवरात्रि के पहले दिन ब्लड बैंक की शुरुआत की जाएगी, जो एडवांस तकनीक से लैस होगा. इसके लिए जापान से मशीनें मंगवाई जा रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता की होंगी. दिवाली पर अत्याधुनिक अस्पताल की शुरुआत की जाएगी, जो निजी होगा लेकिन इलाज और दवाइयां सरकारी दामों पर मिलेंगी. छठ के अवसर पर आधुनिक डायग्नोसिस सेंटर भी खोलेंगे, जिसके लिए जर्मनी से मशीनें लाई जा रही हैं.

शिक्षा से स्वास्थ्य तक का सफर
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके खान सर अब स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हो रहे हैं. वे अपनी लोकप्रियता और विश्वास को स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों के लाभ के लिए उपयोग करना चाहते हैं. इस पहल से बिहार के लोगों को आधुनिक और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. खान सर का यह कदम बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर को बढ़ाने और गरीबों तक बेहतर इलाज पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.

calender
04 August 2025, 10:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag