score Card

भारत में बढ़गी EV की रफ्तार, मुंबई के बाद अब इस शहर में शोरूम खोलने जा रही Tesla, 11 अगस्त को होगा उद्धाटन

टेस्ला भारत में अपना दूसरा शोरूम 11 अगस्त को दिल्ली के एरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 में खोलने जा रही है. इससे पहले 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला शोरूम शुरू हुआ था. टेस्ला की कारें पूरी तरह से बनी यूनिट (CBU) के रूप में शंघाई से आयात होंगी, जिससे कीमतें अधिक हैं. मॉडल Y की शुरुआती कीमत भारत में 60 लाख रुपये रखी गई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला भारत में अपने विस्तार की रफ्तार बढ़ा रही है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 15 जुलाई को पहला शोरूम खोलने के बाद अब कंपनी 11 अगस्त को दिल्ली के एयरोसिटी स्थित वर्ल्डमार्क 3 में अपना दूसरा शोरूम शुरू करने जा रही है. यह शोरूम भी ग्राहकों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर कार्य करेगा, जहां वे टेस्ला की कारों को नजदीक से देख सकेंगे और इसके तकनीकी फीचर्स को समझ पाएंगे.

भारत में टेस्ला मॉडल Y की कीमत

भारत में लॉन्च की गई टेस्ला मॉडल Y की कीमतें अन्य देशों की तुलना में काफी अधिक हैं. रियर-व्हील ड्राइव मॉडल Y की कीमत भारत में ₹60 लाख (करीब 69,765 अमेरिकी डॉलर) है, जबकि इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट ₹68 लाख में उपलब्ध होगा. तुलना करें तो अमेरिका में यह मॉडल मात्र $44,990 से शुरू होता है, चीन में इसकी कीमत 2,63,500 युआन और जर्मनी में 45,970 यूरो है.

भारत में कीमतें क्यों ज्यादा हैं?
भारत में इन कारों की कीमत ज्यादा होने का मुख्य कारण भारी-भरकम आयात शुल्क है. चूंकि मॉडल Y पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में आयात की जा रही है, इसलिए उस पर टैक्स की दरें अधिक लगती हैं.

शंघाई से होगा आयात
भारत में फिलहाल टेस्ला की मॉडल Y गाड़ियों का आयात कंपनी की शंघाई स्थित गिगाफैक्ट्री से किया जा रहा है. यही फैक्ट्री टेस्ला की वैश्विक मांगों को पूरा करने का मुख्य केंद्र बन चुकी है. अभी तक भारत में छह यूनिट्स मंगवाई गई हैं, जिनका उपयोग मुंबई शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव्स के लिए किया जाएगा.

सुपरचार्जर और एक्सेसरीज भी भारत पहुंची
कारों के साथ-साथ टेस्ला ने भारत में करीब 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) की कीमत वाले सुपरचार्जर उपकरण और कार एक्सेसरीज़ भी मंगवाए हैं. इससे संकेत मिलता है कि कंपनी भारत में अपनी लॉन्ग टर्म उपस्थिति के लिए मजबूत तैयारी कर रही है.

टेस्ला का दिल्ली में नया शोरूम भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति को और तेज करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हालांकि कीमतें अभी भी ऊंची हैं, लेकिन यदि टेस्ला भारत में स्थानीय उत्पादन शुरू करती है, तो आने वाले वर्षों में कीमतें कम होने की उम्मीद है.

calender
04 August 2025, 08:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag