Explainer : क्या लोकसभा चुनाव ना लड़कर सोनिया गांधी चल रही हैं इंदिरा गांधी वाला दांव, जानिए कैसा है गांधी परिवार का सियासी सफर

Sonia Gandhi news : सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से नामांकन दाखिल कर दिया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में अब सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.

Pankaj Soni
Pankaj Soni

Sonia Gandhi News : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन भर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने रायबरेली की जनता पत्र लिखकर बताया है कि उम्र अधिक होने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी से सांसद से कांग्रेस अध्यक्ष तक रह चुकी हैं. सोनिया गांधी फिलहाल लोकसभा सांसद हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनिया गांधी पिछले 25 वर्षों से लोकसभा सांसद हैं और अब वो उच्च सदन यानी राज्यसभा में जाने वाली हैं. आपको बता दें कि ऊपरी सदन का मेंबर बनने वाले सांसद किसी विशेष क्षेत्र की जनता के लिए उत्तरदायी नहीं होते और उन्हें भागदौड़ भी कम करनी पड़ती है. ऐसे में गिरती सेहत के लिहाज से सोनिया गांधी का यह फैसला उचित माना जा रहा है.

सोनिया से पहले इंदिरा गई थीं राज्यसभा 

गांधी-नेहरू परिवार के अधिकतर सदस्य लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने से इन परिवारों को अपनी लोकप्रियता दिखाने का मौका मिलता है. अगर इस नजरिए से सोनिया गांधी के फैसले को देखा जाए तो यह फैसला गलत हो सकता है, लेकिन एक तर्क देकर कांग्रेस इसका भी बचाव कर सकती है कि सोनिया की जगह पर प्रियंका गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगी. खैर सोनिया गांधी राज्यसभा जाने वाली गांधी- नेहरू परिवार की पहली सदस्य नहीं हैं. इनसे पहले उनकी सास यानी इंदिरा गांधी साल 1964 से 1967 तक राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं. अब सोनिया गांधी अपने परिवार की दूसरी सदस्य होंगी, जो राज्यसभा जा रही हैं.

गांधी-नेहरू परिवार में किसने जीते ज्यादा चुनाव

गांधी-नेहरू परिवार में अगर ज्यादा लोकसभा चुनाव जीतने का रिकार्ड देखें तो सोनिया गांधी 7 बार चुनाव जीती हैं. जबकि उनकी सास इंदिरा गांधी 5 बार, राहुल गांधी 4 बार, फिरोज वरुण गांधी 3 बार, राजीव गांधी 3 बार, जवाहर लाल नेहरू 3 बार और संजय गांधी एक बार लोकसभा चुनाव जीते थे. 

मेनका से रेस में पीछे रह गईं सोनिया गांधी

ऊपर हमने आपको जो आकंड़े बताएं हैं अगर उनको देखें तो आपको लगेगा कि सोनिया गांधी चुनाव जीतने में सबसे आगे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. नेहरू- गांधी परिवार में सबसे ज्यादा लोकसभा चुनावों में जीत मेनका गांधी की है. उन्होंने 8 बार लोकसभा चुनाव जीता है. यानी वे पिछले 40 साल से सांसद हैं, जबकि सोनिया गांधी ने लोकसभा में जो 7 जीत तय की, उनमें से 5 सीधी जीत थी. जबकि 2 उपचुनाव थे. इस हिसाब से वे 25 साल से सांसद हैं. 


सोनिया गांधी कभी चुनाव नहीं हारीं 

सोनिया गांधी के चुनावी रिकार्ड को देखें तो उनके राजनीतिक कैरियर में यह बात खास है कि सोनिया गांधी अभी तक कोई लोकसभा चुनाव नहीं हारी हैं, जबकि उनके बेटे राहुल गांधी, सास इंदिरा गांधी, देवर संजय गांधी और देवरानी मेनका गांधी को एक-एक बार लोकसभा चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ा है. इंदिरा गांधी की रायबरेली सीट को अपनी कर्मभूमि बनाने वाली सोनिया गांधी को पहले लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत वोट मिले थे. लेकिन देश में जैसे- जैसे पीएम मोदी का ग्राफ बढ़ने लगा तो उनका वोट पर्सेंटेज कम होता चला गया. वर्ष 2019 में हुए चुनाव में सोनिया गांधी रायबरेली सीट से फिर जीती थीं. हालांकि उनका वोट पर्सेंटेज घटकर 55 फीसदी रह गया.

calender
16 February 2024, 08:32 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो