score Card

इंस्टाग्राम रील्स, ब्यूटी पार्लर और फिर मर्डर, निक्की मर्डर मामले में अब तक की 10 बड़ी बातें

ग्रेटर नोएडा में 28 वर्षीय निक्की भाटी की कथित दहेज हत्या ने जनआक्रोश सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और ब्यूटी पार्लर दोबारा खोलने की इच्छा पर हुए विवाद में पति ने उसे आग लगा दी. कंचन द्वारा रिकॉर्ड भयावह वीडियो सामने आए हैं. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Greater Noida murder: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के मामले के बड़े पैमाने पर जनआक्रोश पैदा कर दिया है. 28 वर्षीय निक्की भाटी के लिए न्याय की मांग बढ़ रही है , जिसे 21 अगस्त को उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर आग लगा दी थी. इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें निक्की भाटी के पति, सास, ससुर और देवर शामिल हैं. पुलिस ने रविवार को बताया कि निक्की भाटी के 28 वर्षीय पति विपिन भाटी ने सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने और अपने ब्यूटी पार्लर को फिर से खोलने की इच्छा पर हुए विवाद के बाद उसे आग लगा दी.

निक्की हत्याकांड की 10 बड़ी बातें

वर्षों का दुर्व्यवहार: निक्की और उसकी बहन कंचन दोनों ने 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा में भाटी परिवार में विवाह किया था और कथित तौर पर अपने वैवाहिक जीवन में लगातार दुर्व्यवहार, मारपीट, दहेज की मांग और तोड़फोड़ सहा. निक्की मारपीट के बाद कई बार घर लौटी, लेकिन सुलह की उम्मीद में उसे हर बार वापस लौटने के लिए मना लिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, दहेज में दिए गए भारी-भरकम उपहारों एक स्कॉर्पियो एसयूवी, रॉयल एनफील्ड, नकद, सोना के बावजूद, क्रूरता बढ़ती गई और अंततः 36 लाख रुपये की और मांग की गई.

आखिरी वजह: दहेज विवाद के बाद निक्की भाटी की हत्या की आखिरी वजह उसकी काम करने की इच्छा थी. 21 अगस्त की दोपहर करीब 3:30 बजे निक्की ने अपने पति विपिन भाटी से कहा कि वह अपनी बहन के साथ अपना ब्यूटी पार्लर फिर से खोलना चाहती है. पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था और विपिन ने इंस्टाग्राम पर उसकी मौजूदगी और काम फिर से शुरू करने की उसकी महत्वाकांक्षा पर आपत्ति जताई थी.

विपिन ने लगाई आग: जब निक्की ने जिद की और तर्क दिया कि उसे कोई नहीं रोक सकता, तो विपिन भड़क गया. पुलिस का कहना है कि उसने घर के अंदर निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग लगा दी. कुछ घंटों बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई. कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि विपिन ने उसे बताया कि उनके परिवार में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करना और पार्लर चलाना मना है. बात बिगड़ गई और उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

भयावह वीडियो आया सामने: इस मामले के सबसे भयावह पहलुओं में से एक यह है कि हत्या का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि विपिन ने निक्की पर थिनर डाला था, जबकि वह असहाय होकर फर्श पर बैठी थी. एक अन्य क्लिप में उसे निक्की के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है और तीसरे में निक्की के आग की लपटों में घिरकर सीढ़ियों से नीचे भागते हुए भयावह दृश्य कैद हैं. परिवार का दावा है कि ये वीडियो निक्की की बहन कंचन ने जानबूझकर रिकॉर्ड किए थे ताकि वर्षों के दुर्व्यवहार को दर्ज किया जा सके. इन दृश्यों ने न केवल पूरे देश को झकझोर दिया है, बल्कि भारत में लगातार जारी दहेज हिंसा की महामारी के प्रतीक के रूप में एक महत्वपूर्ण सबूत भी बन गए हैं.

विपिन को कोई पछतावा नहीं: पुलिस ने बताया कि विपिन भाटी को कोई पछतावा नहीं है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े आम बात है. विपिन भाटी को शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि घटना से पहले के दो हफ्तों में पति-पत्नी के बीच संबंध चरम पर थे.

'कुछ नहीं बचा': रविवार को विपिन के सोशल मीडिया अकाउंट के कई स्क्रीनशॉट वायरल हुए. एक पोस्ट में उन्होंने निक्की के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कुछ नहीं बचा. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि लोग उन्हें हत्यारा कह रहे हैं.

बहनों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी: निक्की और कंचन दोनों बहनें अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर एक्टिव थीं और मेकओवर बाय कंचन हैंडल के तहत पार्लर के लिए चैनल चला रही थीं. रविवार तक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 54,500 फ़ॉलोअर्स थे, जबकि कंचन के पर्सनल अकाउंट पर 22,000 फ़ॉलोअर्स थे. निक्की के 1,147 फॉलोअर्स थे. वे सक्रिय रूप से वीडियो और कंटेंट पोस्ट कर रही थीं और उनके 29 लाख से ज्यादा व्यूज थे.

सालों तक चुप रहा पीड़िता का परिवार: निक्की के भाई विक्की ने कहा कि सामाजिक शर्मिंदगी से बचने के लिए वे सालों तक चुप रहे. लेकिन अब वे पूरे भाटी परिवार को सलाखों के पीछे चाहते हैं. निक्की के ससुर तो उसकी मौत की खबर सुनकर वैन से ही भाग गए. परिवार के कुल चार सदस्यों पर अब भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या, साजिश और हमले का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन जनता और भी कुछ चाहती है. इस क्रूर हत्या को एक मिसाल के तौर पर पेश किया जाए.

लोगों का भड़का गुस्सा: जैसे-जैसे मामले की जानकारी सामने आई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह लोगों का आक्रोश बढ़ता गया. कंचन ने जस्टिस फॉर निक्की अभियान शुरू किया और बताया कि दोनों बहनों ने एक संयुक्त परिवार के बंद दरवाजों के पीछे क्या-क्या सहा.

अब तक हुई गिरफ्तारियां: कासना थाने में पीड़िता के पति विपिन भाटी ससुर सत्यवीर भाटी सास दया भाटी और देवर रोहित भाटी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या), धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और धारा 61(2) (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

calender
25 August 2025, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag