score Card

गाजा में इजराइली सेना ने अस्पताल को बनाया निशाना, तीन पत्रकारों समेत 15 लोगों की मौत

इजराइल ने गाजा के नासिर अस्पताल पर दोहरे मिसाइल हमले किए, जिसमें तीन पत्रकारों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. IDF ने कोई टिप्पणी नहीं दी. अब तक 62,686 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमले के दौरान कई मेडिकल सेवाएं प्रभावित हुईं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Israel Gaza attack: इजराइल ने सोमवार को गाजा के एक अस्पताल पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन पत्रकारों समेत करीब 15 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को गाजा के नासिर अस्पताल पर इजराइली हमले में तीन पत्रकारों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए. स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मारे गए पत्रकारों में से एक फोटोग्राफर भी था.

IDF ने नहीं दिया कोई जवाब

मंत्रालय के हवाले से कहा गया कि नासेर अस्पताल की चौथी मंजिल पर हुए दोहरे हमले में पीड़ितों की मौत हो गई, जब बचाव दल वहां पहुंचा तो पहले हमले के कुछ ही देर बाद दूसरा मिसाइल हमला कर दिया गया. इजराइल की सेना ने हमले पर टिप्पणी का तत्काल जवाब नहीं दिया.

हालांकि इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ अपने अभियान के दौरान अस्पतालों पर हुए हमलों पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन क्षेत्र भर में कई मेडिकल सर्विस प्रभावित हुई हैं. इजरायल का कहना है कि उसने अस्पतालों के भीतर से कथित तौर पर गतिविधियां संचालित करने वाले आतंकवादियों को निशाना बनाया.

अब तक मारे गए 62,686 फिलिस्तीनी

दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े खान यूनिस नासेर अस्पताल को चिकित्सा आपूर्ति और कर्मचारियों की भारी कमी के बावजूद 22 महीनों के संघर्ष के दौरान छापे और बमबारी का सामना करना पड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जून में नासिर अस्पताल पर हुए हमले में तीन लोग मारे गए और दस घायल हो गए. उस समय, इजराइली सेना ने दावा किया था कि उसने अस्पताल के भीतर स्थित एक कमांड और नियंत्रण केंद्र से सक्रिय हमास के उग्रवादियों को निशाना बनाया था.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि संघर्ष में कम से कम 62,686 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. मंत्रालय ने लड़ाकों और आम नागरिकों में कोई अंतर नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इनमें से लगभग आधे महिलाएं और बच्चे थे.

यमन की राजधानी सना पर IDF का हमला

आपको बता दें कि इससे पहले इजराइल ने रविवार को यमन की राजधानी सना पर बमाबारी की. इस दौरान IDF ने हूतियों के ठिकानों को निशाना बनाया और कई ऊर्जा केंद्रों को तबाह कर दिया. दरअसल, समंदर में हूतियों के हमलों से माल ढुलाई में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. 

calender
25 August 2025, 02:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag