Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ, मिलेगा आर्थिक तंगी से छुटकारा
इस साल 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी का पर्व है. भगवान गणेश की कृपा पाने और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए भक्त विशेष रूप से ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि इसके पाठ से जीवन की सभी बाधाएं दूर होकर सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

Ganesh Chaturthi 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 (बुधवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन घर-घर में बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा-अर्चना और व्रत का आयोजन किया जाता है. भक्तजन भगवान गणेश को मोदक, फल, दूर्वा, सिंदूर और पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
धार्मिक मान्यता है कि गणपति बप्पा की सच्चे मन से उपासना करने पर जीवन के समस्त कष्ट दूर होते हैं और रुके हुए कार्य सिद्ध होते हैं. विशेष रूप से ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं इस स्तोत्र, मंत्र और पूजन विधि का महत्व...
ऋणमुक्ति श्री गणेश स्तोत्रम्
ॐ स्मरामि देवदेवेशं वक्रतुण्डं महाबलम्।
षडक्षरं कृपासिन्धुं नमामि ऋणमुक्तये॥
महागणपतिं वन्दे महासेतुं महाबलम्।
एकमेवाद्वितीयं तु नमामि ऋणमुक्तये॥
एकाक्षरं त्वेकदन्तं एकं ब्रह्म सनातनम्।
महाविघ्नहरं देवं नमामि ऋणमुक्तये॥
शुक्लाम्बरं शुक्लवर्णं शुक्लगन्धानुलेपनम्।
सर्वशुक्लमयं देवं नमामि ऋणमुक्तये॥
रक्ताम्बरं रक्तवर्णं रक्तगन्धानुलेपनम्।
रक्तपुष्पैः पूज्यमानं नमामि ऋणमुक्तये॥
कृष्णाम्बरं कृष्णवर्णं कृष्णगन्धानुलेपनम्।
कृष्णयज्ञोपवीतं च नमामि ऋणमुक्तये॥
पीताम्बरं पीतवर्णं पीतगन्धानुलेपनम्।
पीतपुष्पैः पूज्यमानं नमामि ऋणमुक्तये॥
सर्वात्मकं सर्ववर्णं सर्वगन्धानुलेपनम्।
सर्वपुष्पैः पूज्यमानं नमामि ऋणमुक्तये॥
एतद् ऋणहरं स्तोत्रं त्रिसन्ध्यं यः पठेन्नरः।
षण्मासाभ्यन्तरे तस्य ऋणच्छेदो न संशयः॥
सहस्रदशकं कृत्वा ऋणमुक्तो धनी भवेत्॥
गणेश मंत्र
वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं चिरचिर गणपतिवर वर देयं मम वाँछितार्थ कुरु कुरु स्वाहा।
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥
गणपति को प्रसन्न करने के उपाय
-
गणेश चतुर्थी के दिन प्रातःकाल स्नान कर घर व मंदिर की स्वच्छता करें.
-
सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करने के बाद दीपक प्रज्वलित कर पूजा आरंभ करें.
-
भगवान गणेश को दूर्वा, लाल फूल, सिंदूर और मोदक का भोग लगाएं.
-
जीवन में सुख-शांति व समृद्धि की कामना करते हुए मंत्रों का जप करें.
-
मान्यता है कि इससे सभी दुख-दरिद्रता और संकट समाप्त हो जाते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
-
गणेश चतुर्थी के दिन काले रंग के वस्त्र न पहनें.
-
किसी के प्रति बुरा न सोचें और वाद-विवाद से बचें.
-
घर और पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखें.
-
उत्सव के दौरान तामसिक भोजन का सेवन न करें.
DISCLAIMER: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है. JBT इसकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.


