पूरी तरह से कंफर्म नहीं हुआ... ऑपरेशन महादेव पर बोले CM उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऑपरेशन महादेव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि श्रीनगर में मारे गए आतंकियों में से किसी का पहलगाम हमले से संबंध अभी पुष्टि नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने हमले के बाद से कड़ी मेहनत की है. उमर ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर से पहले पहलगाम हमले और इंटेलिजेंस विफलता पर चर्चा की मांग की. साथ ही स्टेटहुड पर भी उम्मीद जताई.

उमर अब्दुल्ला से जब श्रीनगर में मारे गए तीन आतंकियों में से एक के पहलगाम हमले में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अगर यह पुष्टि हो जाती है, तो यह सुरक्षा बलों के लिए एक अच्छी खबर होगी. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही पुलिस, आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स लगातार आतंकियों के पीछे लगी हुई है. अगर इनमें से कोई आतंकी मारा गया है, तो यह एक सकारात्मक कदम है.
सिंदूर से पहले पहलगाम की जांच जरूरी
#WATCH | On Operation Mahadev, Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, "...From the day of the Pahalgam attack, whether it is the police, paramilitary, or the army, they are after them (terrorists). If even one of them is killed in an encounter today, it will be a good thing.… pic.twitter.com/HRrOrQtVfk
— ANI (@ANI) July 28, 2025
राज्य का दर्जा वापस मिलने की उम्मीद
जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिलने के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि संसद के मौजूदा सत्र में कुछ न कुछ सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल वो अभी किसी भी तरह का विरोध नहीं करेंगे, लेकिन आने वाले 21 से 22 अगस्त को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई तो वो इस तरह की रणनीति के ऊपर विचार कर सकते है.


