30, 40 और 50 की उम्र में क्यों बदलना चाहिए मॉइश्चराइज़र? एक्सपर्ट ने बताई वजह
30, 40 और 50 की उम्र के अनुसार त्वचा की जरूरतें बदलती हैं, इसलिए मॉइश्चराइजिंग का तरीका भी अलग होना चाहिए. हाइड्रेशन ना सिर्फ खूबसूरती के लिए, बल्कि त्वचा की सुरक्षा और सेहत के लिए भी बेहद जरूरी है.

आजकल स्किनकेयर की बात आते ही सीरम, एसिड और तमाम प्रोडक्ट्स की भरमार से लोग उलझ जाते हैं, लेकिन एक जरूरी चीज अक्सर नजरअंदाज रह जाती है- मॉइश्चराइजिंग. पानी पीना सिर्फ एक दिनचर्या नहीं, बल्कि जवां और दमकती त्वचा की बुनियाद है. उम्र के साथ त्वचा में कई बदलाव आते हैं, जिससे रूखापन, बारीक रेखाएं और लचीलापन खोने लगता है. लेकिन क्या हर किसी के लिए मॉइश्चराइजिंग का तरीका एक जैसा होता है? आइए इसके बारे में जानते हैं.
30 की उम्र में कैसे करें स्किनकेयर?
एक्सपर्ट के अनुसार, 30 की उम्र में त्वचा तनाव और डीहाइड्रेशन का सामना करना शुरू करती है. ऐसे में हल्के और असरदार हाइड्रेटर्स का इस्तेमाल जरूरी है. हाइलूरॉनिक एसिड और ग्लिसरीन जैसे तत्व इस उम्र में बेहद फायदेमंद होते हैं क्योंकि ये त्वचा को भारी नहीं बनाते, बल्कि नमी बनाए रखने में मदद करते हैं.
40 की उम्र में स्किन को चाहिए ज्यादा पोषण
40 की उम्र में हार्मोनल बदलावों की वजह से कोलेजन स्तर में गिरावट आती है, जिससे त्वचा की मजबूती कम होती है और रूखापन बढ़ता है. ऐसे में स्किनकेयर में सुधार जरूरी होता है. इस उम्र में सेरामाइड्स और पेप्टाइड्स से भरपूर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो त्वचा की मरम्मत में मदद करते हैं और प्राकृतिक नमी को बनाए रखते हैं.
50 के बाद स्किन होती है बेहद नाजुक
50 की उम्र के बाद शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर गिरता है, जिससे त्वचा पतली और संवेदनशील हो जाती है. ऐसे में गहराई से पोषण देने वाले उत्पाद जरूरी हो जाते हैं. इस उम्र में हाइड्रेटिंग ऑयल्स, नाइट क्रीम्स और अगर त्वचा सहन कर पाए तो रेटिनोल युक्त उत्पाद इस्तेमाल करने चाहिए. यूरिया और स्क्वालीन जैसे तत्व लंबे समय तक त्वचा को नमी देते हैं.
हाइड्रेशन सिर्फ सुंदरता नहीं, त्वचा की सुरक्षा भी है
एक्सपर्ट की मानें तो, हाइड्रेशन सिर्फ अच्छे लुक्स के लिए नहीं, बल्कि आपकी त्वचा की रोजमर्रा की सुरक्षा और आराम के लिए भी जरूरी है. स्किनकेयर को लेकर जागरूकता जितनी जल्दी आएगी, उतनी ही लंबे समय तक त्वचा स्वस्थ और जवान बनी रहेगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी विशेषज्ञों के सामान्य सुझावों पर आधारित है. किसी भी स्किनकेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले अपने त्वचा विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें.


