पहलगाम हमले पर जयशंकर-काजा कैलास की फोन पर चर्चा, आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश
Pahalgam terror attack: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि काजा काल्लास से फोन पर बातचीत की, जिसमें पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. इस हमले को लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता और शोक व्यक्त किया जा रहा है.

Pahalgam terror attack: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष और यूरोपीय संघ की उच्च प्रतिनिधि काजा काल्लास से पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले को लेकर फोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कड़े रुख और वैश्विक सहयोग पर जोर दिया गया.
डॉ. जयशंकर ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा, "EU HRVP काजा काल्लास से आज शाम अच्छी बातचीत हुई. पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात की. आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की EU की कड़ी निंदा का स्वागत करता हूं."
Good to speak with EU HRVP @kajakallas this evening.
Discussed the Pahalgam terrorist attack. Welcome European Union’s strong condemnation of terrorism in all forms and manifestations.
🇮🇳 🇪🇺
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 2, 2025
यूरोपीय संघ ने जताई गहरी संवेदना
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष एवं उच्च प्रतिनिधि काजा कैलास के बीच फोन पर बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताया. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "आज शाम यूरोपीय संघ के मानवाधिकार उपाध्यक्ष काजा कल्लास से बात करके अच्छा लगा. पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा हुई. यूरोपीय संघ द्वारा आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी निंदा का स्वागत है." यूरोपीय संघ की ओर से भी इस हमले की तीव्र निंदा की गई और आतंकवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया.
अमेरिका ने जताया शोक आतंकवाद के खिलाफ सहयोग का भरोसा
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात की. अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आज भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की है. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई.


