score Card

आईटीबीपी ने रचा इतिहास, माउंट मकालू फतह करने वाली पहली CAPF बनी

आईटीबीपी ने माउंट मकालू (8,485 मीटर) सफलतापूर्वक फतह कर इतिहास रच दिया, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली CAPF बन गई. माउंट अन्नपूर्णा पर भी टीम 7,940 मीटर तक पहुंची लेकिन खराब मौसम के कारण लौट आई. अभियान के तहत 150 किलो कचरा हटाकर पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता भी दिखाई गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए 19 अप्रैल 2025 को दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू (8,485 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह किया. यह किसी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) द्वारा मकालू पर पहली चढ़ाई है, जो एक असाधारण मील का पत्थर है. मकालू और अन्नपूर्णा दोनों चोटियाँ नेपाल में स्थित हैं.

यह “फोर्स-स्तरीय अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियान” 21 मार्च 2025 को नई दिल्ली स्थित आईटीबीपी मुख्यालय से रवाना हुआ था. इस ऐतिहासिक अभियान में पहली बार आईटीबीपी ने एक साथ दो आठ-हजारियों—माउंट मकालू और माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर)—को फतह करने का प्रयास किया. यह आईटीबीपी के पर्वतारोहण इतिहास में पहली बार था जब दो शिखरों पर एक साथ चढ़ाई का प्रयास किया गया.

आईटीबीपी ने रचा इतिहास

इस अभियान का नेतृत्व उप कमांडेंट (DC/GD) अनुप कुमार नेगी ने किया, जबकि उप कमांडेंट निहास सुरेश उनके डिप्टी लीडर रहे. 12 सदस्यीय टीम को दो समूहों में बांटा गया था, प्रत्येक में छह पर्वतारोही शामिल थे. मकालू टीम ने 19 अप्रैल की सुबह लगभग 08:15 बजे शिखर पर पहुंचकर 83% सफलता दर हासिल की. मकालू पर चढ़ने वाले पांच वीर पर्वतारोही इस प्रकार हैं:

  • सहायक कमांडेंट संजय कुमार
  • हेड कांस्टेबल सोनम स्तोबदान
  • हेड कांस्टेबल प्रदीप पंवार
  • हेड कांस्टेबल बहादुर चंद
  • कांस्टेबल विमल कुमार

माउंट मकालू फतह करने वाली पहली CAPF बनी

दूसरी ओर, अन्नपूर्णा टीम ने भी अत्यधिक कठिन परिस्थितियों का सामना किया. भीषण तूफान और सफेद धुंध (whiteout) के बीच टीम 7,940 मीटर की ऊंचाई तक पहुंची, जो शिखर से मात्र 150 मीटर नीचे थी. हालांकि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टीम ने उसी दिन दोपहर 14:45 बजे एक जिम्मेदार निर्णय लेते हुए पीछे लौटने का साहसिक निर्णय लिया. आईटीबीपी ने अपने "क्लीन हिमालय – सेव ग्लेशियर" अभियान के तहत इस मिशन के दौरान ऊंचाई वाले शिविरों से 150 किलोग्राम गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा भी एकत्र किया, जिससे उसके पर्यावरणीय संकल्प को और बल मिला.

माउंट अन्नपूर्णा पर भी दिखाई साहसिकता

इस अभियान के साथ आईटीबीपी अब तक दुनिया की 14 में से 6 आठ-हजारियों को सफलतापूर्वक फतह कर चुकी है, जिनमें माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, धौलागिरी, लोहत्से और मानस्लु शामिल हैं. अब तक ITBP ने कुल 229 पर्वत शिखरों को फतह किया है. यह उपलब्धि आईटीबीपी की साहस, अनुशासन और उच्च पर्वतीय कौशल का प्रतीक है, जो दुनिया की सबसे कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्टता का परिचय देता है.

calender
03 May 2025, 09:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag