score Card

पहलगाम आतंकी हमले पर EU की अपील, भारत-पाक को दी संयम बरतने की सलाह

EU on Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है. यूरोपीय संघ (EU) ने शुक्रवार को दोनों देशों से संयम बरतने और बातचीत के जरिए स्थिति को शांत करने की अपील की.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

EU on Pahalgam terror attack: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यूरोपीय संघ (EU) ने चिंता व्यक्त की है. शुक्रवार को EU ने दोनों देशों से संयम बरतने और आपसी बातचीत से मसले को सुलझाने की अपील की. यह बयान उस समय आया है जब भारत की ओर से पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिक्रिया की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि हमले के पीछे सीमा पार संबंधों की बात कही जा रही है.

EU की विदेश मामलों की उच्च प्रतिनिधि काजा कैलास ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री इशाक डार से अलग-अलग बातचीत कर यह संदेश पहुंचाया. कैलास ने एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव "चिंताजनक" है और इसका समाधान संवाद से ही संभव है.

EU ने जाहिर की चिंता

EU की प्रतिनिधि काजा कैलास ने अपने बयान में कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव चिंताजनक हैं. मैं दोनों पक्षों से संयम बरतने और स्थिति को शांत करने के लिए संवाद करने का आग्रह करती हूं. तनाव बढ़ाना किसी के हित में नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "मैंने आज @DrSJaishankar और @MishaqDar50 से बात कर यह संदेश साझा किया."

जयशंकर का EU को धन्यवाद

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने EU द्वारा आतंकवाद की कड़ी निंदा का स्वागत किया. उन्होंने X पर लिखा, "आज शाम EU HRVP @kajakallas से बातचीत हुई. पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा हुई. आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की EU द्वारा की गई कड़ी निंदा का स्वागत करता हूं."

अमेरिका ने दोनों देशों से की अपील

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने की अपील की थी. उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और जयशंकर से फोन पर बात की थी. अमेरिका ने भी आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही.

स्विट्जरलैंड से भी मिली सहानुभूति

शुक्रवार को जयशंकर ने स्विट्जरलैंड के फेडरल काउंसलर इग्नाज़ियो कैसीस से भी बातचीत की और उन्हें पहलगाम हमले की जानकारी दी. "उनके समर्थन और एकजुटता के लिए धन्यवाद. हम आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर सहमत हुए," जयशंकर ने X पर कहा.

calender
03 May 2025, 08:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag