score Card

आयुष्मान वय वंदना योजना: बुजुर्गों के लिए राहत की नई किरण, फ्री इलाज से लौटी ज़िंदगी की रफ्तार

Ayushman Card: दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला का 90 हजार वाला ऑपरेशन आयुष्मान वय वंदना योजना से फ्री में हुआ. ये स्कीम अब बुजुर्गों के लिए नई उम्मीद बन रही है. पूरी खबर पढ़िए और जानिए कैसे आपके अपनों को भी मिल सकता है इसका फायदा.....

Aprajita
Edited By: Aprajita

New Delhi: दिल्ली में सरकार की आयुष्मान वय वंदना योजना अब बुजुर्गों के लिए राहत की सांस बन रही है. महंगा इलाज, लंबी कतारें और पैसों की तंगी जैसी मुश्किलों के बीच ये योजना अब बुजुर्गों के लिए एक मजबूत सहारा बन चुकी है. इसका ताजा उदाहरण शाहदरा की रहने वाली 81 साल की सुरेंद्र कांता सचदेवा हैं, जिनकी ज़िंदगी इस योजना ने एक बार फिर पटरी पर ला दी.

90 हजार की सर्जरी हुई बिल्कुल फ्री

सुरेंद्र कांता को करीब 15 साल पहले दिल की धड़कन की परेशानी के चलते पेसमेकर लगाया गया था. लेकिन हाल ही में तबीयत बिगड़ी और उन्हें फिर से पेसमेकर बदलवाने की ज़रूरत पड़ी. ये ऑपरेशन लगभग 90 हजार रुपये का था, जो एक आम परिवार के लिए बड़ा बोझ होता. उनके बेटे संजय, जो खुद स्वरोज़गार करते हैं, ने पहले पैसों का इंतजाम करने की कोशिश की, लेकिन फिर उन्हें इस योजना के बारे में जानकारी मिली.

रात को बना कार्ड, दो दिन में शुरू हुआ इलाज

संजय ने इंटरनेट पर योजना की जानकारी जुटाई और रात के करीब 12:30 बजे आयुष्मान भारत पोर्टल पर मां का कार्ड बनवाया. दो दिन बाद उन्होंने कार्ड अस्पताल में दिखाया और इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनकी मां को भर्ती किया गया, निगरानी में रखा गया और आखिरकार 30 अप्रैल को सफल सर्जरी हुई. अब सुरेंद्र कांता सचदेवा स्वस्थ हैं और घर लौट चुकी हैं.

दिल्ली के हज़ारों बुजुर्गों को मिल रहा लाभ

अब तक दिल्ली में करीब 27,400 बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. सबसे ज्यादा कार्ड उत्तर-पश्चिम जिले में बने हैं और सबसे कम दक्षिण-पूर्व जिले में. इसका मतलब है कि लोग अब जागरूक हो रहे हैं और इस योजना का लाभ उठाने लगे हैं.

सरकार का दावा – जो कहा था, वो करके दिखाया

शाहदरा के विधायक संजय गोयल ने कहा कि यह योजना सरकार के उस वादे का उदाहरण है जिसमें कहा गया था कि बुजुर्गों को इलाज की चिंता नहीं करने दी जाएगी. अब इसका असर जमीन पर दिख भी रहा है. आयुष्मान वय वंदना योजना सिर्फ एक स्कीम नहीं, ये एक भरोसा है — उन बुजुर्गों के लिए, जिनकी जेब में पैसा नहीं लेकिन जीने की उम्मीद बाकी है.

calender
03 May 2025, 08:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag