Jammu Kashmir: अनंतनाग और पुलवामा में SIA की छापेमारी, टेरर फंडिंग का है मामला

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में की जा रही है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Jammu Kashmir: स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और पुलवामा में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी टेरर फंडिंग के मामले में की जा रही है.  इसके पहले भी SIA ने  कनुइयां गांव में संदिग्ध मोहम्मद हाफिज के घर की तलाशी ली, लेकिन छापेमारी के वक्त हाफिज अपने घर पर मौजूद नहीं था. वह फरार हो गया था.

इसके अलावा पुंछ जिले के कोपरा टॉप, बचियान वली, शिएनदारा, थांडी कस्सी और मोहल्ला सैदान में सुबह संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया. कई जगहों पर तलाशी ली गई है. 

आगे की खबर अपडेट की जा रही है...

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag