स्वाद लाजवाब, कीमत बेशुमार...पटना के गांव में उग रहा दुनिया का सबसे महंगा आम, दाम जानकर हो जाएंगे हैरान
आम को यूं ही फलों का राजा नहीं कहा जाता, लेकिन जब किसी आम की कीमत लाखों में हो, तो वह सिर्फ स्वाद ही नहीं, हैरानी का सबब भी बन जाता है. बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित एक छोटे से गांव ने अब दुनिया के सबसे महंगे आम की खेती कर सभी को चौंका दिया है.

आम को यूं ही फलों का राजा नहीं कहा जाता. मई का महीना आते ही देशभर में आम का स्वाद हर जुबान पर चढ़ जाता है. बिहार, जो अब तक मालदा, जर्दालू और अम्रपाली जैसे आमों के लिए जाना जाता था, अब दुनिया के सबसे महंगे आम 'मियाज़ाकी आम' की खेती कर के सबको चौंका रहा है.
बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी ब्लॉक के कोरियावन गांव में यह अनोखा आम उगाया जा रहा है, जिसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे. इसकी कीमत प्रति किलो ₹3 लाख तक जा सकती है. खास बात यह है कि यह आम स्वाद, खुशबू और रंग के मामले में बाकी सभी आमों से अलग है.
‘एग ऑफ द सन’ नाम से प्रसिद्ध
मियाज़ाकी आम को जापान में "एग ऑफ द सन" यानी "सूरज का अंडा" कहा जाता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका गहरा लाल रंग और फाइबर रहित गूदा, जो इसे रेशेदार आमों से पूरी तरह अलग बनाता है. इसे खाने पर मुंह में घुल जाने वाला अनुभव मिलता है, और इसकी खास सुगंध इसे और भी आकर्षक बना देती है.
स्वाद में बेजोड़, पौष्टिकता में भी अव्वल
इस आम की मिठास इतनी अधिक होती है कि इसकी प्राकृतिक शुगर कंटेंट काफी ज्यादा होता है. इसके स्वाद को लेकर कहा जाता है कि इसका मुकाबला कोई और आम नहीं कर सकता. यही नहीं, यह आम अत्यंत पौष्टिक भी है, और इसकी खेती विशेष रूप से नियंत्रित वातावरण में की जाती है.
चोरी से बचाने के लिए लगे CCTV
मियाजाकी आम की खेती बेहद सावधानी से की जाती है. इसकी देखरेख के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं. कई जगहों पर आम के बागानों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि चोरी या नुकसान से बचा जा सके. किसान इन पेड़ों की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि यह आम उनके लिए बेहद कीमती है.
बेंगलुरु से लाए जाते हैं पौधे
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में इस आम की खेती के लिए पौधे बेंगलुरु से मंगवाए जा रहे हैं और एक पौधे की कीमत करीब ₹500 है. अभी केवल कुछ गिने-चुने किसान ही इस आम की खेती कर रहे हैं, लेकिन जैसे-जैसे इसकी डिमांड बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसकी खेती का दायरा भी बढ़ने की उम्मीद है.
बिहार बना मियाज़ाकी आम की नई पहचान
अब तक जापान में उगाए जाने वाले इस खास आम ने बिहार में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है. पटना के ग्रामीण इलाकों में इसकी खेती से किसानों को नई उम्मीद मिली है. अगर यह प्रयोग सफल होता है तो बिहार, मियाज़ाकी आम की नई राजधानी बन सकता है.


