Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन की मां की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

रविवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची स्थित बरियातू के हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Saurabh Dwivedi

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मां की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची स्थित बरियातू के हिल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, सीएम सोरेन की मां को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन की वजह से यह समस्या हुई है. डॉक्टर का कहना है कि घबराने की बात नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.

बता दे कि इससे पहले हेमंत सोरेन के पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन की तबीयत नई दिल्ली में बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ था.

जानकारी के अनुसार, शिबू सोरेन को पहले सामान्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट होने को कहा था. इसके पहले मुख्यमंत्री के पिता कुछ महीने में सर गंगाराम अस्पताल में जांच के लिए जाते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag