score Card

चुनावी धांधली के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, जेपी नड्डा ने बताया बेबुनियाद

राहुल गांधी द्वारा महाराष्ट्र में चुनावी धांधली के लगाए गए आरोपों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गांधी के दावों को "निराधार" और "बेसिर-पैर का" करार देते हुए सिरे से खारिज किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उन्होंने 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र को कमजोर करने और सुनियोजित तरीके से चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. उनके बयान को लेकर सियासी हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

महाराष्ट्र चुनाव “मैच फिक्सिंग” का हिस्सा ?

राहुल गांधी ने एक प्रमुख अखबार में प्रकाशित संपादकीय में दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव “मैच फिक्सिंग” का हिस्सा थे, जिसमें मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े गए, मतदान प्रतिशत कृत्रिम रूप से बढ़ाया गया और कुछ क्षेत्रों में मतदान में अचानक उछाल आया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता छोड़ चुका है और भाजपा के दबाव में काम कर रहा है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गांधी के आरोपों को “झूठा और हास्यास्पद” बताया. उन्होंने कहा कि हर चुनावी हार के बाद कांग्रेस इसी तरह साजिशों की थ्योरी गढ़ती है ताकि अपनी असफलता को छिपाया जा सके. नड्डा ने राहुल गांधी को लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने की बजाय जनहित के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी.

अमित मालवीय का राहुल पर तंज

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल पर लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि वे जानबूझकर चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं. इस बीच, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पलटवार करते हुए कहा कि इतिहास में कांग्रेस ही वह पार्टी रही है जिसने चुनाव आयोग का सबसे अधिक दुरुपयोग किया है. उनका कहना था कि राहुल गांधी इन आरोपों के माध्यम से बिहार में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन से ध्यान भटकाना चाहते हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी राहुल के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान राज्य के मतदाताओं का अपमान हैं और कांग्रेस की गिरती लोकप्रियता को ढकने की कोशिश हैं.

calender
07 June 2025, 10:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag