score Card

‘जो राम को लाए हैं…गाने वाले कन्हैया कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

कन्हैया मित्तल अपने लोकप्रिय भजन 'जो राम को लाए हैं' हम उसको लाएंगे गाकर उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान कन्हैया मित्तल काफी फेमस हो गए थे. अब उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है.  सूत्रों की मानें तो कन्हैया पंचकूला सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि पार्टी ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया. इस फैसले से कन्हैया नाराज हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हरियाणा विधानसभा चुनाव से बीच बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. फेमस भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो कन्हैया पंचकूला सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे. हालांकि पार्टी ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया. मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल जल्द ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. राम मंदिर निर्माण के महापर्व से पहले मित्तल ने मशहूर भजन गाया 'जो राम को लाए थे.

गायक कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने की अफवाहों पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "वह वही हैं जिन्होंने 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे' गाना गाया था. जो लोग भाजपा से जुड़े थे, उनका मोहभंग हो रहा है. अगर राम मंदिर पर गीत लिखने वाला व्यक्ति पार्टी छोड़ रहा है तो भाजपा के लिए आत्मचिंतन का समय आ गया है.'

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag