score Card

कपिल शर्मा की बढ़ाई गई सिक्योरिटी, कनाडा में कैफे पर फायरिंग के बाद पुलिस अलर्ट

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दो बार फायरिंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. धमकी का कारण सलमान खान से कपिल के करीबी रिश्ते बताए जा रहे हैं, जिन पर बिश्नोई गैंग लंबे समय से निशाना साध रहा है.

Kapil Sharma: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों कनाडा में उनके कैफे पर हुई दो गोलीबारी की घटनाओं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बाद कपिल को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

बताया जा रहा है कि ये धमकियां सलमान खान से कपिल शर्मा के करीबी संबंधों के चलते दी गई हैं. हाल ही में बिश्नोई गैंग ने खुली चेतावनी देते हुए कहा था कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

कनाडा में दो बार फायरिंग, वीडियो वायरल

कनाडा के सरे (Surrey) स्थित कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर इस महीने दूसरी बार फायरिंग की गई. शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें करीब 25 गोलियों की आवाज सुनाई दी. वीडियो में एक आवाज सुनाई देती है- हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन उसने रिंग नहीं सुनी, इसलिए हमें एक्शन लेना पड़ा. अगर अब भी उसने रिंग नहीं सुनी, तो अगला एक्शन मुंबई में होगा.

दो गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी दो गैंग – गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है. इससे पहले 10 जुलाई को भी कैफे पर फायरिंग हुई थी, जब कुछ कर्मचारी अंदर मौजूद थे. उस समय कम से कम 10 गोलियों के निशान खिड़की पर मिले थे और एक शीशा पूरी तरह टूट गया था.

'सलमान खान से जुड़े लोगों को नहीं बख्शेंगे'- बिश्नोई गैंग

8 अगस्त की घटना के बाद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने ऑडियो क्लिप जारी कर सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, चाहे वो छोटा प्रोड्यूसर हो, डायरेक्टर हो या एक्टर, उसे खत्म कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि ये धमकी कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान की मौजूदगी के बाद आई है. ये एपिसोड 21 जून को प्रसारित हुआ था.

लॉरेंस बिश्नोई का गैंग 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार मामले के बाद से सलमान खान को निशाना बनाता रहा है, क्योंकि बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है. पिछले साल 14 अप्रैल को मुंबई स्थित सलमान के घर पर फायरिंग की घटना के बाद से उन्हें हाई सिक्योरिटी कवर दिया गया है.

calender
11 August 2025, 05:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag