score Card

कश्मीर की तरक्की को पचा नहीं पा रहे आतंकवाद के 'आका'...मन की बात में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 121वीं कड़ी में कहा कि कश्मीर में हाल के वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है, जिसमें पर्यटन में तेजी, स्कूल और कॉलेजों का खुलना, और युवाओं के लिए नए अवसरों का सृजन शामिल है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी चिंता और गहरी पीड़ा व्यक्त की. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला आतंकवादियों और उनके आकाओं की हताशा को दर्शाता है, क्योंकि वे कश्मीर की तरक्की से नाखुश हैं. साथ ही, उन्होंने देश की एकता और संकल्प को आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ी ताकत बताया.

एकता की बताई अहमियत

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के बाद भारत के हर नागरिक के मन में उठे आक्रोश का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आक्रोश पूरी दुनिया में महसूस किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे एहसास है कि हर भारतीय का खून आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है.' प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, "हर भारतीय के मन में उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खो दिया है." पीएम ने यह भी कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है और आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय एकजुट हैं.

'कश्मीर की तरक्की से दुश्मन नाखुश'

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के वर्षों में कश्मीर में शांति लौटी है और वहां के लोगों की जिंदगी में सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया, 'आज जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूलों और कॉलेजों में नए उत्साह की लहर थी, निर्माण कार्य तेज हो रहे थे, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी और लोगों की कमाई बढ़ रही थी, तो देश के दुश्मनों को ये सब रास नहीं आया.' उन्होंने यह भी कहा कि आतंकी और उनके आकाओं को कश्मीर की यह तरक्की बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है, यही कारण है कि उन्होंने इस तरह की घिनौनी साजिश रची.

संघर्ष के बावजूद भारतीयों का संकल्प मजबूत

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि आज पूरी दुनिया देख रही है कि इस आतंकी हमले के बाद भारत एकजुट होकर खड़ा है. 'हमारे संकल्प को मजबूत करना जरूरी है ताकि हम इस चुनौती का डटकर सामना कर सकें.' पीएम मोदी के इस बयान ने देशवासियों के मन में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष की दृढ़ता को और मजबूत किया है.

calender
27 April 2025, 11:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag