score Card

Kolkata doctor murder case: डॉक्टरों की मांग हुई पूरी, सुरक्षा के लिए बनाई जाएगी कमेटी

Kolkata Rape-Murder Case: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और दिल्ली के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ हुई घटना के बाद नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मुलाकात की.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kolkata doctor rape-murder case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से ही मामला गर्म है. देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. बंगाल से लेकर दिल्ली तक कई डॉक्टर हड़ताल पर है.  प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांग केंद्र सरकार ने मान ली है. सरकार ने कहा है कि वह केंद्रीय सुरक्षा कानून पर एक कमेटी बनाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है. सरकार ने सभी प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से ड्यूटी पर आने की अपील की है. सरकार की अपील पर डॉक्टरों के संगठन FORDA ने कहा कि वह प्रतिनिधियों से बात करने के बाद फैसला लेगा. कोलकाता मामले को लेकर देशभर में गुस्सा है.

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और दिल्ली में सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मुलाकात की और अपनी दलील पेश की. पेश किया मांगें केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रतिनिधियों की मांगों को सुना और उन्हें स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.

डॉक्टरों की मांगों को लेकर सरकार गंभीर 

सभी संघों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि सरकार स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ है और उनकी मांगों के प्रति संवेदनशील है. यह देखा गया कि 26 राज्यों ने अपने-अपने राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए पहले ही कानून पारित कर दिया है. सरकार ने उन्हें स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभावित उपाय सुझाने के लिए एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकारों सहित सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों को समिति के साथ अपने सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंत्रालय ने व्यापक जनहित में आंदोलनकारी डॉक्टरों से अपने काम पर लौटने का अनुरोध किया.

कोलकाता की घटना से देशभर में गुस्सा

कोलकाता के आरजी कार हॉस्पिटल में हुई इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. पीड़िता को न्याय दिलाने का संघर्ष जारी है. देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस भयानक घटना को लेकर 9 अगस्त से ही विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में पीडी सेवाएं ठप हो गयी हैं.

calender
17 August 2024, 04:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag