score Card

पुणे की लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से किया गिरफ्तार, धर्म विशेष को लेकर की थी विवादित टिप्पणी

पुणे की कानून छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया, क्योंकि उसने इंस्टाग्राम पर "ऑपरेशन सिंदूर" से जुड़े एक वीडियो में धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वीडियो वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज हुई. गिरफ्तारी के बाद पनोली ने अलीपुर कोर्ट में पेशी दी और सोशल मीडिया पर बिना शर्त माफी मांगी. उसने कहा कि उसका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था और भविष्य में वह सावधानी बरतेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पुणे की कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली को शुक्रवार रात कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर किए गए एक आपत्तिजनक वीडियो के चलते की गई, जिसमें पनोली पर एक विशेष धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. यह वीडियो कथित तौर पर "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर दिया गया जवाब था.

इंस्टाग्राम पोस्ट से भड़का विवाद

पुलिस के अनुसार, पनोली ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं. हालांकि, उसने वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह क्लिप वायरल हो चुकी थी और इससे जन आक्रोश फैल गया. वीडियो की वजह से कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद एक एफआईआर पंजीकृत की गई.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

गिरफ्तारी के बाद शर्मिष्ठा को शनिवार को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो में की गई टिप्पणियां एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली थीं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह वीडियो समुदाय विशेष के खिलाफ था, और इससे लोगों में रोष पैदा हुआ."

गिरफ्तारी वारंट के बाद कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि शर्मिष्ठा और उसका परिवार कानूनी नोटिस मिलने के बाद से लापता था. जब कई बार संपर्क करने के बावजूद वह उपस्थित नहीं हुईं, तो अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर मांगी माफी

विवाद बढ़ने के बाद शर्मिष्ठा पनोली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक बिना शर्त माफ़ीनामा जारी किया. उन्होंने लिखा, "मैं बिना शर्त माफ़ी मांगती हूँ. जो कुछ भी लिखा गया, वह मेरी निजी भावनाएं थीं. मेरा उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था. यदि किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करती हूँ. आगे से मैं अपने सार्वजनिक पोस्ट में अधिक सावधानी बरतूंगी. कृपया मेरी माफ़ी स्वीकार करें."

calender
31 May 2025, 03:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag