score Card

'हमारी लोकतंत्र की रोशनी विश्व की आशा से जलती है...' PM मोदी ने ट्रंप के दीवाली शुभकामनाओं के लिए दिया धन्यवाद

PM Modi Thanks Trump: 'हमारी लोकतंत्र की रोशनी विश्व को आशा से जगमगाती रहे.' पीएम मोदी ने ट्रंप को फोन कॉल और दीवाली की शुभकामनाओं के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

PM Modi Thanks Trump:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भेजी गई दिवाली शुभकामनाओं पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने भारत और अमेरिका के मजबूत लोकतांत्रिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर न केवल अपने नागरिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आशा और प्रेरणा के स्तंभ बने हुए हैं.

मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली का पारंपरिक उत्सव मनाते हुए भारत के साथ संबंधों को विशेष बताया था. मोदी ने अपने तरफ में यह उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका मिलकर वैश्विक शांति, प्रगति और मानवता के कल्याण के लिए एकजुट प्रयास करते रहेंगे.

मोदी ने एक्स पर जताया आभार

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि प्रकाश के इस त्योहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें. उनका यह पोस्ट राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दिए गए दिवाली संदेश के ठीक एक दिन बाद आया है जिसमें ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से व्यापार को लेकर बातचीत की है.

व्हाइट हाउस में दीपक जलाकर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भेजी गई दिवाली शुभकामनाओं पर आभार व्यक्त किया.उन्होंने भारत और अमेरिका के मजबूत लोकतांत्रिक संबंधों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर न केवल अपने नागरिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आशा और प्रेरणा के स्तंभ बने हुए हैं.

मोदी का यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली का पारंपरिक उत्सव मनाते हुए भारत के साथ संबंधों को विशेष बताया था. मोदी ने अपने संदेश में यह उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका मिलकर वैश्विक शांति, प्रगति और मानवता के कल्याण के लिए एकजुट प्रयास करते रहेंगे.

मोदी ने एक्स पर जताया आभार

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा कि प्रकाश के इस त्योहार पर, हमारे दो महान लोकतंत्र विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें. उनका यह संदेश राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा दिए गए दिवाली संदेश के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से व्यापार को लेकर बातचीत की है.

ट्रंप व्हाइट हाउस में दीप जलाकर दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाते हुए एक पारंपरिक पीतल का दीपक जलाया. इस अवसर पर उन्होंने
यह दीया अंधकार पर प्रकाश, अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है बताया. ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को भी इस पर्व के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत-अमेरिका संबंधों को सशक्त और भविष्यगामी बताया.

साझेदारी के मूल में लोकतंत्र और सहयोग

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में यह भी रेखांकित किया कि भारत और अमेरिका की साझेदारी केवल रणनीतिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, वैश्विक स्थिरता और मानवीय सरोकारों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि यह भागीदारी आने वाले वर्षों में दुनिया को नई दिशा दे सकती है. स्थिरता, समावेशी विकास और शांति की दिशा में.  

calender
22 October 2025, 08:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag